खिल उठेगा तन,कैरी करें Mithun Chakraborty की बहू जैसे 8 Blouse Designs
Hindi

खिल उठेगा तन,कैरी करें Mithun Chakraborty की बहू जैसे 8 Blouse Designs

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

अनुपमा की काव्या जैसी सिल्क साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। साथ में हैवी चोकर एमराल्ड नेकलेस प्यारा लगेगा। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर प्यार लगेंगी। 

Image credits: instagram-Madalsasharma
हॉल्टरनेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन सीक्वेन साड़ी के साथ मदालसा शर्मा ने हॉल्टरनेक ब्लाउज कैरी किया है। जो ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप लहंगे के साथ भी गोल्डन पैर्टन का ब्लाउज कैरी कर लाजवाब लग सकती हैं।

Image credits: instagram-Madalsasharma
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

ग्रे शिमरी साड़ी संग मदालसा शर्मा ने वेलवेट पैर्टन पर वी नेक ब्लाउज कैरी किया है,जो आउटफिट के साथ फ्यूजन क्रिएट कर रहा है। आप भी हैवी इयररिंग्स के साथ लुक पूरा करें।

Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

थ्रेड वर्क साड़ी के साथ मदालसा शर्मा ने गोल्डन ब्लाउज डिजाइन टीमअप कर सकती हैं। आपके पास भी गोल्डन फैब्रिक पर ऐसा ब्लाउज होना चाहिए जिसे सुईधार इयररिंग्स संग वियर करें।

Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

पर्पर रफल साड़ी में काव्या का लुक कमाल लग रहा है। पार्टी वियर लुक के लिए आप भी मदालसा शर्मा ने स्क्वायर कट हैवी ब्लाउज टीमअप किया है। साथ में पर्ल डिजाइन जूलरी प्यारी लग रही है।

Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi

कॉटन ब्लाउज डिजाइन

ग्रीन नेट पर व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ मदालसा शर्मा ने ऑफ शोल्डर वी नेक डिजाइन का कॉटन ब्लाउज कैरी किया है। साथ में अनकट नेकलेस सेट रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो मदालसा शर्मा जैसा डोरी ब्लाउज चुन सकती हैं। हैवी लुक चाहिए तो ग्रीन स्टोन का लॉन्ग या फिर चोकर नेकलेस कैरी करें। 

Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi

शिमरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

डिजाइनर ग्रे साड़ी को डिफरेंट लुक देते हुए मदालसा शर्मा ने शिमरी वर्क ब्लाउ कैरी किया है। आप भी स्लीवलेस पैर्टन पर इसे कैरी कर सकते हैं। बाजार में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram-Madalsasharma

ये हैं बॉलीवुड के सिंगल फादर्स, चौथे ने तो बच्चे के लिए छोड़ दिया करियर

स्त्री को देख बदतमीज होगा दिल!चुनें Shraddha Kapoor जैसे 8 Ethnic Look

Eid al-Adha:पतिदेव पुकारेंगे मल्लिका,पहनें Madalsa sharma से Kurta Set

बकरीद में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी सोनम बाजवा से 7 अनारकली सूट