खुश होकर Hug कर लेंगे पापा,जब Fathers Day बनाएंगी ये 8 सिंपल स्नैक्स
Image credits: Pinterest
16 जून को Father's Days
16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप पापा को सप्राइज देना चाहती हैं तो उनके लिए कुछ खास बना सकते हैं। हम आपके लिए कुछ रेसिपी लेकर आए हैं।
Image credits: Freepik
तंदूरी पनीर पिज्जा
फादर्स डे पर डेडी को आप तंदूरी पनीर पिज्जा खिला सकती हैं। चीज और पनीर का कॉम्बिनेशनल गजब का स्वाद देती है। आप इसे घर पर बनाएं तो ज्यादा अच्छा होगा।
Image credits: Pinterest
पनीर मोमोज
अगर मोमोज पसंद हैं तो स्नैक के तौर पर आप पनीर मोमोज ट्राई करें। साथ में गार्लिक चटनी स्वाद को बढ़ाएगा। सप्राइज देने के लिए ये भी अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: Pinterest
हरे-भरे कबाब
अगर फादर्स डे पर पिता के लिए कुछ हेल्दी बनाना चाहती हैं तो हरे-भरे कबाब ट्राई कर सकती हैं। सोयाबीन,धनिया और पुदीने के साथ बने ये कबाब आप रूमाली रोटी संग सर्व कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
ग्रिल क्रिस्टौनी
क्रिस्पी ब्रेड को आलू के साथ सर्व कर आप ग्रिल क्रिस्टौनी तैयार कर सकती हैं। ये स्नैक्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप इसे सॉस या फिर दही की चटनी के साथ सर्व करें।
Image credits: Pinterest
ट्रिपल शहजवान राइज
अगर फादर्स डे पर राइस आइटम बनाना चाहती हैं तो ट्रिपल शहजवान राइज ट्राई कर सकती हैं। नूडल्स,राइस और वेजिटेबल का कॉम्बिनेशन अच्छा टेस्ट देता है।
Image credits: Pinterest
वेज हॉट डॉग
अप बन के साथ वेज हॉट डॉग भी बना सकती हैं। ये काफी ईजी रेसिपी है जिसे आप सब्जियों-चीज और पनीर की स्टफिंग और चटनी के साथ सर्व करें।