Lifestyle
क्या आप जानते हैं कि नहाने के बाद भी शरीर का एक हिस्सा गंदा रह जाता है?
साबुन, बॉडी वॉश और शैम्पू से नहाने के बाद भी, एक ऐसा हिस्सा है जिसे अक्सर हम अनदेखा कर देते हैं।
2012 में हुई रिसर्च के अनुसार, नाभि में 2,368 तरह के बैक्टीरिया पाए गए, जिनमें से 1,458 वैज्ञानिकों के लिए नए थे।
नाभि में सबसे ज्यादा पसीना आता है और यह खोखली होने के कारण साफ करना मुश्किल होता है, जिससे बदबू और बैक्टीरिया पनपते हैं।
नाभि असल में एक घाव होती है जो जन्म के दौरान मां से अलग होते समय बनती है। अंदर की ओर होने से इसे साफ रखना चुनौतीपूर्ण होता है।
त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, नाभि बैक्टीरिया के प्रजनन के लिए आदर्श स्थल है, खासकर अगर वजन ज्यादा हो या टाइप 2 डायबिटीज हो।
नाभि की सही सफाई नाभि को साफ करने के लिए वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें, इसे गर्म पानी और साबुन वाले पानी में भिगोकर साफ किया जा सकता है।
अगर नाभि में खुजली, लालपन, दर्द, या दुर्गंध हो, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत: जानें बुजुर्गों के गिरने के 5 बड़े कारण
क्या आप ठंडा पानी पीते हैं? जानें इसके अद्भुत फायदे और नुकसान
गणेश उत्सव: जानें क्यों गणेश पूजा में रेड कलर है इतना खास और शुभ?
बिना केमिकल यूज के किचेन से चींटियां भगाने के 5 नेचुरल तरीके