Lifestyle

शरीर का वो हिस्सा जो नहाने के बाद भी रहता है सबसे गंदा–जानिए क्यों?

Image credits: Social Media

शरीर का सबसे गंदा हिस्सा क्या?

क्या आप जानते हैं कि नहाने के बाद भी शरीर का एक हिस्सा गंदा रह जाता है?

Image credits: Freepik

रोजाना सफाई के बावजूद गंदगी

साबुन, बॉडी वॉश और शैम्पू से नहाने के बाद भी, एक ऐसा हिस्सा है जिसे अक्सर हम अनदेखा कर देते हैं।

Image credits: Freepik

नाभि में अरबों बैक्टीरिया

2012 में हुई रिसर्च के अनुसार, नाभि में 2,368 तरह के बैक्टीरिया पाए गए, जिनमें से 1,458 वैज्ञानिकों के लिए नए थे।

Image credits: Social Media

पसीना और दुर्गंध

नाभि में सबसे ज्यादा पसीना आता है और यह खोखली होने के कारण साफ करना मुश्किल होता है, जिससे बदबू और बैक्टीरिया पनपते हैं।

Image credits: social media

विज्ञान क्या कहता है?

नाभि असल में एक घाव होती है जो जन्म के दौरान मां से अलग होते समय बनती है। अंदर की ओर होने से इसे साफ रखना चुनौतीपूर्ण होता है।
 

Image credits: Freepik

विशेषज्ञों की राय

त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, नाभि बैक्टीरिया के प्रजनन के लिए आदर्श स्थल है, खासकर अगर वजन ज्यादा हो या टाइप 2 डायबिटीज हो।

Image credits: Freepik

कैसे साफ करें नाभि?

नाभि की सही सफाई नाभि को साफ करने के लिए वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें, इसे गर्म पानी और साबुन वाले पानी में भिगोकर साफ किया जा सकता है।
 

Image credits: Freepik

कब लें डॉक्टर की सलाह

अगर नाभि में खुजली, लालपन, दर्द, या दुर्गंध हो, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

Image credits: Getty

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत: जानें बुजुर्गों के गिरने के 5 बड़े कारण

क्या आप ठंडा पानी पीते हैं? जानें इसके अद्भुत फायदे और नुकसान

गणेश उत्सव: जानें क्यों गणेश पूजा में रेड कलर है इतना खास और शुभ?

बिना केमिकल यूज के किचेन से चींटियां भगाने के 5 नेचुरल तरीके