Hindi

सबसे अलग Disha Patani का फैशन,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन

Hindi

33 साल की हुईं दिशा पटानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी 13 जून को 33वां बर्थडे मना रही हैं। उनके जैसा फिगर पाने की चाहत हर लड़की की रहती है। ऐसे में हम उनका ब्लाउज कलेक्शन आपके लिए लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट एंब्रॉयडरी ब्रालेट ब्लाउज

दिशा पटानी ने साटन साड़ी के साथ व्हाइट एंब्रॉयडरी ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। जो नेकलाइन को फ्लांन्ट कर रहा है। अगर आपके घर में शादी है तो इस तरह के ब्लाउज को चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram /dishapatani
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन शिमरी साड़ी के साथ यू शेप में दिशा पटानी का हॉल्टर नेक ब्लाउज सेक्सी लुक दे रह है। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इसे नो जूलरी संग चुन सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

ब्रोकेड डिजाइन ग्रे लहंगे के साथ दिशा पटानी का स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन प्यारा लग रहा है। अगर आप रिवीलिंग लुक नहीं चाहती हैं तो स्मोकी मेकअप संग इसे ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ग्रीन गोल्डन बॉर्डर साटन साड़ी के साथ वन स्ट्रिप ब्रालेट में दिशा पटानी किसी अप्सरा ने कम नहीं है। उन्होंने लुक फ्लान्ट करने के लिए रेड लिपस्टिक वियर की है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों प्लेन साड़ी डिजाइन ब्लाउज के साथ टीमअप करने का चलन है। अगर आप कम पैसों में सुंदर दिखना चाहती हैं को एक्ट्रेस के सिल्वर ब्लाउज और शीयर साड़ी को रिक्रिएट कर सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन में दिशा पटानी फैशन गोल्स दे रही हैं। आप भी प्लेन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज ट्राई करें। साथ में हैगिंग स्ट्रिप गजब का लुक देगी। आउटफिट संग सिल्वर जूलरी खिलेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल्स पर दिशा पटानी का ट्यूब ब्लाउज डिजाइन खिलेगा। जिसे आप किसी भी साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। साथ में नो मेकअप लुक खूबसूरती को बढ़ाएगा। 

Image credits: Instagram

टोंड फिगर से मचा देंगे गदर,जब पहनेंगे Disha Patani जैसे 8 Latest Dress

जीरो फिगर वुमन लगेंगी स्टनिंग , पहन कर तो देखें करीना कपूर सी साड़ी

मेकअप के बाद पसीने या पानी में नहीं रोएगा चेहरा,बस ये 7 Tips करें फॉलो

लगेंगी एलिगेंट और ब्यूटीफुल , जब पहनेंगी पश्मीना रोशन सी 7 साड़ी