Hindi

जीरो फिगर वुमन लगेंगी स्टनिंग , पहन कर तो देखें करीना कपूर सी साड़ी

Hindi

फ्लोरल साड़ी

गर्मियों में अगर ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो करीना की फ्लोरल साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। करीना ने स्ट्रैप ब्लाउज, ड्रॉप डैंगल इयररिंग और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

नेट की साड़ी पर सिक्विन का काम है। करीना ने यहां हैवी इयररिंग, गोल्ड मेकअप और बालों का जुड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

जीरो फिगर पर नेट की साड़ी शानदार लगती हैं। करीना ने ट्यूब ब्लाउज, हैवी इयररिंग और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

करीना ने येलो सिल्क साड़ी पहनी है जिसके साथ गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। कानों में चांद बाली मिनिमल मेकअप और माथे पर बिंदी लगाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मरून साड़ी

मरून कलर की सिल्क साड़ी पर गोटा पट्टी और जरी का काम है।  करीना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज, मिनिमल मेकअप और बालों का जूड़ा बना कर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

करीना ने यहां पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज, मैचिंग इयररिंग रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मेकअप के बाद पसीने या पानी में नहीं रोएगा चेहरा,बस ये 7 Tips करें फॉलो

लगेंगी एलिगेंट और ब्यूटीफुल , जब पहनेंगी पश्मीना रोशन सी 7 साड़ी

पति देव लाएंगे फलक से चांद तारे , जब पहनेंगी सारा अली खान सी 8 साड़ी

पडोसी भी कहेंगे माशाल्लाह सुभानअल्लाह-ईद में पहनें सोनम बाजवा से 8 सूट