Lifestyle
टोंड फिगर को एक्सप्लोर करने के लिए बस्टियर ड्रेस अच्छा ऑप्शन है। दिशा पाटनी ने ब्लैक ड्रेस के साथ रेड हॉट लिपिस्टिक और मिनिमल मेकअप कैरी किया है।
पार्टीवियर लुक के लिए दिशा पाटनी की रेड फ्रिल ड्रेस से आइडिया लिया जा सकता है।
हॉट और सेक्सी दिखना है तो दिशा पाटनी की व्हाइट कटआउट ड्रेस बिंदास खरीदें। साथ में चोकर या सिल्वर नेकलेस से लुक पूरा करें।
अगर आप मिनी ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं तो दिशा की तरह ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस फ्लॉन्ट कर सकती हैं। साथ में क्लच बैग कैरी करें।
हैवी ब्रेस्ट और टोंड बॉडी में हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस बेहद गॉर्जिस लगते हैं। आप भी हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ऑनलाइन 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।
बीच किनारे अगर कुछ यूनीक ड्रेस पहनने का मन करें तो दिशा की ग्रीन डीप वी नेक ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ड्रेस के साथ सैंडिल या फ्लैट पहन सकती हैं।
शेप बैक को एक्सप्लोर करने के लिए आप दिशा पाटनी की कटआउट ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ड्रेस के साथ लाइट वेवी हेयर लुक अपनाएं।
जीरो फिगर वुमन लगेंगी स्टनिंग , पहन कर तो देखें करीना कपूर सी साड़ी
मेकअप के बाद पसीने या पानी में नहीं रोएगा चेहरा,बस ये 7 Tips करें फॉलो
लगेंगी एलिगेंट और ब्यूटीफुल , जब पहनेंगी पश्मीना रोशन सी 7 साड़ी
पति देव लाएंगे फलक से चांद तारे , जब पहनेंगी सारा अली खान सी 8 साड़ी