टोंड फिगर से मचा देंगे गदर,जब पहनेंगे Disha Patani जैसे 8 Latest Dress

Lifestyle

टोंड फिगर से मचा देंगे गदर,जब पहनेंगे Disha Patani जैसे 8 Latest Dress

Image credits: instagram/Disha Patani
<p>टोंड फिगर को एक्सप्लोर करने के लिए बस्टियर ड्रेस अच्छा ऑप्शन है। दिशा पाटनी ने ब्लैक ड्रेस के साथ रेड हॉट लिपिस्टिक और मिनिमल मेकअप कैरी किया है। </p>

बस्टियर ड्रेस

टोंड फिगर को एक्सप्लोर करने के लिए बस्टियर ड्रेस अच्छा ऑप्शन है। दिशा पाटनी ने ब्लैक ड्रेस के साथ रेड हॉट लिपिस्टिक और मिनिमल मेकअप कैरी किया है। 

Image credits: instagram/Disha Patani
<p>पार्टीवियर लुक के लिए दिशा पाटनी की रेड फ्रिल ड्रेस से आइडिया लिया जा सकता है।</p>

फ्रिल ड्रेस

पार्टीवियर लुक के लिए दिशा पाटनी की रेड फ्रिल ड्रेस से आइडिया लिया जा सकता है।

Image credits: instagram/Disha Patani
<p>हॉट और सेक्सी दिखना है तो दिशा पाटनी की व्हाइट कटआउट ड्रेस बिंदास खरीदें। साथ में चोकर या सिल्वर नेकलेस से लुक पूरा करें।</p>

कटआउट ड्रेस

हॉट और सेक्सी दिखना है तो दिशा पाटनी की व्हाइट कटआउट ड्रेस बिंदास खरीदें। साथ में चोकर या सिल्वर नेकलेस से लुक पूरा करें।

Image credits: instagram/Disha Patani

ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस

अगर आप मिनी ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं तो दिशा की तरह ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस फ्लॉन्ट कर सकती हैं। साथ में क्लच बैग कैरी करें।

Image credits: instagram/Disha Patani

हॉल्टर नेक बॉडीकॉन

हैवी ब्रेस्ट और टोंड बॉडी में हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस बेहद गॉर्जिस लगते हैं। आप भी हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ऑनलाइन 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram/Disha Patani

डीप वी नेक ड्रेस

बीच किनारे अगर कुछ यूनीक ड्रेस पहनने का मन करें तो दिशा की ग्रीन डीप वी नेक ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ड्रेस के साथ सैंडिल या फ्लैट पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/Disha Patani

बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस

शेप बैक को एक्सप्लोर करने के लिए आप दिशा पाटनी की कटआउट ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ड्रेस के साथ लाइट वेवी हेयर लुक अपनाएं।

Image credits: instagram/Disha Patani

जीरो फिगर वुमन लगेंगी स्टनिंग , पहन कर तो देखें करीना कपूर सी साड़ी

मेकअप के बाद पसीने या पानी में नहीं रोएगा चेहरा,बस ये 7 Tips करें फॉलो

लगेंगी एलिगेंट और ब्यूटीफुल , जब पहनेंगी पश्मीना रोशन सी 7 साड़ी

पति देव लाएंगे फलक से चांद तारे , जब पहनेंगी सारा अली खान सी 8 साड़ी