Hindi

आगे-पीछे डोलेंगे सजना,जब पहनेंगी Divya Agarwal के ब्लाउज

Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप दिव्या अग्रवाल का एंब्रॉयडरी ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक को  लहंगे के साथ पहना है आप इसे साड़ी वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

पर्ल डिजाइन ब्लाउज

दिव्या अग्रवाल का पर्ल डिजाइन ब्लाउज सेसी लग रहा है। उन्होंने लीफ पैटर्न पर ये ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसा ब्लाउस सिंपल साड़ी संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

यंग गर्ल्स पर ब्रालेट ब्लाउज खिलते हैं। अगर आप साड़ संग ब्लाउज की तलाश में है तो दिव्या के ब्रालेट ब्लाउज को अपने हिसाब से रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

ड्रिप्ड स्कर्ट को एक्ट्रेस ने मिरर वर्क स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर किया है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ ये ब्लाउज टीमअप करें। लाइट ज्वेलरी आउटफिट में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

फोर स्ट्रिप्ड ब्लाउज

आउटफिट के साथ एक्सपेरीमेंट करना पसंद है तो दिव्या अग्रवाल फोर स्ट्रिप्ड ब्लाउज को चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ लुक पूरा किया है।

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में दिव्या खिल रही हैं। आप भी हैवी स्लीव्स के साथ दिव्या अग्रवाल का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। लहंगे के साथ ये ब्लाउज सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

जदरोजी वर्क ब्लाउज

घर में शादी है और हैवी ब्लाउज की तलाश है तो दिव्या अग्रवाल का जदरोजी वर्क ब्लाउज चुन सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ ये ब्लाउज सुंदर लग रहा है। 

Image credits: insta

हर कोई पूछेगा दाम,जब पहनेंगी Athiya Shetty की डिजाइनर ज्वेलरी

देखता रह जाएगा दीदी का देवर,पहनें Sara Tendulkar के आउटफिट

50 में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें मलाइका अरोड़ा का डाइट प्लान

इतने महंगे होटल में शादी करेंगे रकुल-जैकी,किराया सुन हो जाएंगे हैरान