आगे-पीछे डोलेंगे सजना,जब पहनेंगी Divya Agarwal के ब्लाउज
lifestyle Feb 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
एंब्रॉयडरी ब्लाउज
सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप दिव्या अग्रवाल का एंब्रॉयडरी ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक को लहंगे के साथ पहना है आप इसे साड़ी वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
पर्ल डिजाइन ब्लाउज
दिव्या अग्रवाल का पर्ल डिजाइन ब्लाउज सेसी लग रहा है। उन्होंने लीफ पैटर्न पर ये ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसा ब्लाउस सिंपल साड़ी संग वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
यंग गर्ल्स पर ब्रालेट ब्लाउज खिलते हैं। अगर आप साड़ संग ब्लाउज की तलाश में है तो दिव्या के ब्रालेट ब्लाउज को अपने हिसाब से रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
ड्रिप्ड स्कर्ट को एक्ट्रेस ने मिरर वर्क स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर किया है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ ये ब्लाउज टीमअप करें। लाइट ज्वेलरी आउटफिट में चार चांद लगाएगी।
Image credits: insta
Hindi
फोर स्ट्रिप्ड ब्लाउज
आउटफिट के साथ एक्सपेरीमेंट करना पसंद है तो दिव्या अग्रवाल फोर स्ट्रिप्ड ब्लाउज को चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ लुक पूरा किया है।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ऑफ शोल्डर ब्लाउज में दिव्या खिल रही हैं। आप भी हैवी स्लीव्स के साथ दिव्या अग्रवाल का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। लहंगे के साथ ये ब्लाउज सेसी लुक देते हैं।
Image credits: insta
Hindi
जदरोजी वर्क ब्लाउज
घर में शादी है और हैवी ब्लाउज की तलाश है तो दिव्या अग्रवाल का जदरोजी वर्क ब्लाउज चुन सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ ये ब्लाउज सुंदर लग रहा है।