जामनगर की इन जगहों पर अनंत -राधिका का Pre Wedding Shoot! करें Explore
lifestyle Feb 26 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social media
Hindi
चर्चा में गुजरात स्थित जामनगर
बीते कुछ दिनों से जामनगर की चर्चा खूब हो रही है यहां पर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च होने हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जामनगर में अनंत-राधिका का प्री वेडिंग शूट
रिपोर्ट्स की मानें तो जामनगर में ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग शूट भी होगा। जामनगर कच्छ की खाड़ी के किनारे स्थित एक खूबसूरत शहर है। आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत है जामनगर
जामनगर अपने आप में बेहद खूबसूरत शहर है यहां पर शहर की जगह चकाचौंध से दूर प्रकृति के करीब रहकर शांत वातावरण का लुत्फ उठाया जा सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
जामनगर का आभपारा हिल्स
जामनगर में आभपारा हिल्स स्थित है जो प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाती है अगर आप नेचर लवर है तो यहां पर वक्त बिता सकते हैं इसके अलावा यहां पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
आभपारा हिल्स में है कई धार्मिक स्थल
आभपारा हिल्स आप झील और समंदर को एक साथ देख सकते हैं इसके अलावा यहां पर कई धार्मिक स्थल है यहां स्थित भगवान शिव का मंदिर प्राचीन रूप से बेहद प्रसिद्ध है।
Image credits: our own
Hindi
प्रताप विलास पैलेस की सैर
जामनगर जाने पर प्रताप विलास पैलेस की की सैर जरूर करें इससे 20वीं सदी में बनवाया गया था हालांकि अब यह संग्रहालय में तब्दील हो चुका है जहां 500 से ज्यादा कमरे हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेहद सुंदर है लाखोटा झील
जामनगर जाने पर आप लखोटा झील भी साथ सकते हैं झील के बीच में एक द्वीप है जहां पर एक महल स्थित है हालांकि अब यह संग्रहालय में बदल दिया गया है जो देखने में बहुत सुंदर है।