Lifestyle

करोड़ों का लंहगा, सबसे महंगी साड़ी, ये है अंबानी फैमिली का रॉयल लुक...

Image credits: social media

रॉयल लुक के लिए फेमस है अंबानी फैमिली

अंबानी परिवार की शादियों में दिल खोल कर खर्चा किया जाता है। पारंपरिक रूप से होने वाली शादियों के परिधान भी बेहद स्टाइलिश और एक्सपेंसिव होते हैं।
 

Image credits: social media

ईशा का ऑफ वाइट कलर लहंगा

ईशा अंबानी ने शादी में कस्टम-मेड ऑफ वाइट अबू जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना था। साथ में मां नीता की 35 साल पुरानी साड़ी से इसे कंप्लीट किया था।

Image credits: social media

90 करोड़ का था लहंगा

ईशा के इस खूबसूरत लहंगे की कीमत सुनकर आप डर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो शादी में पहने लहंगे की कीमत 90 करोड़ थी।

Image credits: social media

रॉयल शादी के साथ रॉयल गिफ्ट भी

अकाश अंबानी और श्लोका मेहता की रॉयल वेडंग को भला कौन भूल सकता है। श्लोका मेहता ने अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर लहंग पहना था। उन्हें शादी में 450 करोड़ का हार मिला था।

Image credits: social media

लाखों का है कलेक्शन

अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका की शादी जल्द ही होने वाली है। उन्होंने अंबानी परिवार के फंक्शन में लाखों रुपय की खूबसूरत ड्रेस कैरी की थी।
 

Image credits: radhika

पहनी सिल्क की महंगी साड़ी

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में करीब 40 लाख की महंगी साड़ी पहनी थी। डायरेक्टर ऑफ चेन्नई सिल्क शिवलिंगम ने इसे तैयार किया था। 
 

Image credits: social media

अनंत अंबानी-राधिक मर्चेंट में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें

Mahashivratri 2024 में लगेंगी खास,पहनें डिजाइनर साड़ियां

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में राजस्थान की बेटी को न्यौता

2500 डिश,12 तरह के मील,जानें Anant Ambani का प्री वेडिंग मेन्यू