दीवाली 2024: जानें वो 3 काम जो लक्ष्मी जी को कर सकते हैं नाराज
Hindi

दीवाली 2024: जानें वो 3 काम जो लक्ष्मी जी को कर सकते हैं नाराज

दीवाली: धन, समृद्धि और खुशियों का प्रतीक
Hindi

दीवाली: धन, समृद्धि और खुशियों का प्रतीक

हर साल की तरह, इस साल भी दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दिवाली, जिसे दीपावली या दीपोत्सव भी कहा जाता है, धन, समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है। 

Image credits: Getty
लक्ष्मी-गणेश की होती है पूजा
Hindi

लक्ष्मी-गणेश की होती है पूजा

दिवाली के इस खास दिन, लोग अपने घरों, दुकानों और कार्यस्थलों की साफ-सफाई करते हैं, सजावट करते हैं, रंगोली बनाते हैं और विशेष रूप से लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं। 
 

Image credits: Getty
वो 3 काम जो दीवाली पर न करें
Hindi

वो 3 काम जो दीवाली पर न करें

दीवाली के मौके पर कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें आपको करने से बचना चाहिए, ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर से कभी दूर न हो। आइए जानते हैं वो 3 काम जो आप दिवाली पर करने से बचें।

Image credits: Getty
Hindi

1. जुआ और नशा

दिवाली की रात कई लोग जुआ खेलते हैं, लेकिन यह शुभ नहीं है। जुआ खेलना और शराब पीना मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन सकता है।  ऐसे कार्यों से देवी लक्ष्मी का वास उस घर में नहीं होता।

Image credits: Getty
Hindi

2. स्त्री का अनादर

स्त्री को गृहलक्ष्मी माना जाता है। यदि स्त्री का अनादर होता है, तो वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। जहां पत्नी की हंसी गूंजती है और उसका सम्मान होता है, वहां तरक्‍की होती है।
 

Image credits: Getty
Hindi

3. घर में अंधेरा न रहे

दिवाली दीपों का त्योहार है। दिवाली के दिन आपके घर के किसी भी कोने में अंधेरा न हो। सभी कमरों में दीप जलाने के साथ-साथ लाइट्स भी जलती रहें ताकि घर में रोशनी बनी रहे।
 

Image credits: Getty
Hindi

दीवाली मां लक्ष्मी के प्रति आभार जताने का पर्व

दिवाली का पर्व एक त्योहार नहीं, बल्कि लक्ष्मी जी के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर भी है। यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित ही मां लक्ष्मी आपके घर में वास करेंगी।
 

Image credits: social media

Diwali 2024: परिवार में मौत होने पर दिवाली मनाएं या न? जानें सच

देश के 88% लोगों में एंग्जायटी: जानें, कैसे पा सकते हैं राहत

World Food Day: ये 5 हेल्दी फूड्स असल में हैं सेहत के दुश्मन

गांठ के अलावा, Breast Cancer के और भी संकेत, जानें जरूरी बातें