Lifestyle
हर साल की तरह, इस साल भी दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दिवाली, जिसे दीपावली या दीपोत्सव भी कहा जाता है, धन, समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है।
दिवाली के इस खास दिन, लोग अपने घरों, दुकानों और कार्यस्थलों की साफ-सफाई करते हैं, सजावट करते हैं, रंगोली बनाते हैं और विशेष रूप से लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं।
दीवाली के मौके पर कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें आपको करने से बचना चाहिए, ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर से कभी दूर न हो। आइए जानते हैं वो 3 काम जो आप दिवाली पर करने से बचें।
दिवाली की रात कई लोग जुआ खेलते हैं, लेकिन यह शुभ नहीं है। जुआ खेलना और शराब पीना मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन सकता है। ऐसे कार्यों से देवी लक्ष्मी का वास उस घर में नहीं होता।
स्त्री को गृहलक्ष्मी माना जाता है। यदि स्त्री का अनादर होता है, तो वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। जहां पत्नी की हंसी गूंजती है और उसका सम्मान होता है, वहां तरक्की होती है।
दिवाली दीपों का त्योहार है। दिवाली के दिन आपके घर के किसी भी कोने में अंधेरा न हो। सभी कमरों में दीप जलाने के साथ-साथ लाइट्स भी जलती रहें ताकि घर में रोशनी बनी रहे।
दिवाली का पर्व एक त्योहार नहीं, बल्कि लक्ष्मी जी के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर भी है। यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित ही मां लक्ष्मी आपके घर में वास करेंगी।