दिवाली पर नीता अंबानी को पतिदेव का स्पेशल Gift,कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
Hindi

दिवाली पर नीता अंबानी को पतिदेव का स्पेशल Gift,कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

मुकेश अंबानी का नीता अंबानी को दिवाली गिफ्ट
Hindi

मुकेश अंबानी का नीता अंबानी को दिवाली गिफ्ट

मुकेश अंबानी ने दिवाली पर धर्मपत्नी नीता अंबानी को दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी Suv रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज (Rolls-Royce Cullinan Black Badge)  गिफ्ट की है।

Image credits: Getty
नीता अंबानी के पास भारत की सबसे महंगी कार
Hindi

नीता अंबानी के पास भारत की सबसे महंगी कार

मुकेश अंबानी की गिफ्ट की हुई कार के बाद नीता अंबानी के पास भारत की सबसे महंगी कार है। Rolls-Royce Cullinan मशहूर हस्तियों के पास में ही है। वहीं शाहरुख खान के पास भी यह कार है।

Image credits: Getty
स्पेशल रंग में तैयार की गई Rolls-Royce Cullinan Black Badge
Hindi

स्पेशल रंग में तैयार की गई Rolls-Royce Cullinan Black Badge

रोल्स-रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan) को स्पेशल ऑरेंज कलर के एक डिफरेंट शेड में तैयार किया गया है। जो दुनिया में किसी के पास नहीं है।

Image credits: our own
Hindi

क्या है Rolls-Royce Cullinan Black Badge की खासियत?

Rolls-Royce Cullinan Black Badge में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो चार्जड b12 इंजन का यूज किया गया है। साथ ही इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर बहुत ज्यादा लग्जरी है।

Image credits: our own
Hindi

सुरक्षा के लिए बेहद खास है Rolls-Royce Cullinan Black Badge

नीता अंबानी की स्पेशल कार Rolls-Royce Cullinan Black Badge सेफ्टी के लिहाज से बेहद सुरक्षित है। मुंबई की सड़कों पर यह कर भारी सिक्योरिटी के साथ नजर आएगी।

Image credits: our own
Hindi

अंबानी फैमिली के पास कारों का जखीरा

अंबानी फैमिली के पास हर तरह की कार है मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि एंटीलिया में बने गैराज में 150 से ज्यादा कारें हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

लग्जरी गाड़ियों की मालकिन है नीता अंबानी

नीता अंबानी के पास पोर्श ,फेरारी, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, वोल्वो, टोयोटा, बेंटले, मर्सिडीज़ समेत कई कंपनियों की लग्जरी गाड़ियां है।

Image credits: our own
Hindi

हाल ही में किया भारत की सबसे बड़े मॉल का उद्घाटन

दिवाली से कुछ ही दिन पहले मुकेश अंबानी ने भारत के सबसे बड़े मॉल जिओ वर्ल्ड प्लाजा का उद्घाटन किया जिसमें देश दुनिया के कई ब्रांड मौजूद होंगे।
 

Image credits: Getty

दिवाली डेकोरेशन के लिए अपनाएं ये Hacks ,खिल उठेगा घर

दिवाली पर 'कोहिनूर' लगेंगी आप, पहनें नीता अंबानी की 10 रॉयल साड़ियां

दिवाली पर जायका बढ़ाएंगी साउथ इंडिया की 10 मिठाई, जरूर करें Try

ये है दुनिया का सबसे महंगा घर ,एंटीलिया को भी पीछे छोड़ देगा