चाहिए शाही ठाट तो जरूर Visit करें राजस्थान के ये 7 किले
Hindi

चाहिए शाही ठाट तो जरूर Visit करें राजस्थान के ये 7 किले

स्वर्ग के कम नहीं राजस्थान के ये 7 किले
Hindi

स्वर्ग के कम नहीं राजस्थान के ये 7 किले

राजस्थान सांस्कृतिक धरोहरों को अपने अंदर समेटे हुए है। किलों को देखने के लिए लाखों पर्यटक राजस्थान आते हैं। आज हम उन किलों के बारे में बताएंगे जिनके दीदार के बिना ट्रिप अधूरा है। 

Image credits: our own
जैसलमेर किला (jaisalmer fort)
Hindi

जैसलमेर किला (jaisalmer fort)

 

जैसलमेर किले का निर्माण 1156 में किया गया था। सुनहरे रेगिस्तान और शहरों का दीदार करने के लिए ये जाना जाता है। किला शहर से 78 मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। 

 

 

Image credits: Pexels
नाहरगढ़ किला (nahargarh fort)
Hindi

नाहरगढ़ किला (nahargarh fort)

अरावली पहाड़ियों पर नाहरगढ़ किले का निर्माण 1734 में जय सिंह-2 ने करवाया था। ये महल सुंदरता का उदाहरण है। इस महल को लोग भूतिया मानते हैं यहां पर रात के वक्त जाने की मनाही है। 

Image credits: Pexels
Hindi

लेबुआ रिसोर्ट (lebua resort)

जयपुर स्थित लेबुआ रिसोर्ट पर्टकों की पहली पसंद है। यहां से आप अरावली की पहाड़ियों और किलों का शानजार नजारा उठा सकते हैं। ये पॉपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन भी है। 

 

 

Image credits: Google
Hindi

मेहरानगढ़ किला (Mehrangarh Fort)

ब्लू सिटी जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ किला फिल्म मेकर्स की पहली पसंद है। यहां अवारापन, द डार्क नाइट राइज जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है। महल की नक्काशी देखने लायक है। 

 

 

Image credits: Pexels
Hindi

हवा महल

राजस्थान के जयपुर में स्थित हवा महल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां 130 से ज्यादा छोटी-छोटी खिड़कियां हैं। जिनपर भी अद्वितीय नक्काशी की गई है। 

Image credits: Pexels

एक टक देखते रह जाएंगे पतिदेव, करवाचौथ पर पहनें 'अनुपमा' की 10 साड़ी

पति को बनाना है दीवाना, तो करवा चौथ पर ट्राई करें रवीना टंडन के लुक्स

डीप क्लीवेज ब्लाउज की है तलाश तो कॉपी करें Disha Patani के 9 लुक

Karwa Chauth पर दिन भर रहेंगी हाइड्रेट, सरगी में शामिल करें ये Food