Lifestyle
राजस्थान सांस्कृतिक धरोहरों को अपने अंदर समेटे हुए है। किलों को देखने के लिए लाखों पर्यटक राजस्थान आते हैं। आज हम उन किलों के बारे में बताएंगे जिनके दीदार के बिना ट्रिप अधूरा है।
जैसलमेर किले का निर्माण 1156 में किया गया था। सुनहरे रेगिस्तान और शहरों का दीदार करने के लिए ये जाना जाता है। किला शहर से 78 मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है।
अरावली पहाड़ियों पर नाहरगढ़ किले का निर्माण 1734 में जय सिंह-2 ने करवाया था। ये महल सुंदरता का उदाहरण है। इस महल को लोग भूतिया मानते हैं यहां पर रात के वक्त जाने की मनाही है।
जयपुर स्थित लेबुआ रिसोर्ट पर्टकों की पहली पसंद है। यहां से आप अरावली की पहाड़ियों और किलों का शानजार नजारा उठा सकते हैं। ये पॉपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन भी है।
ब्लू सिटी जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ किला फिल्म मेकर्स की पहली पसंद है। यहां अवारापन, द डार्क नाइट राइज जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है। महल की नक्काशी देखने लायक है।
राजस्थान के जयपुर में स्थित हवा महल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां 130 से ज्यादा छोटी-छोटी खिड़कियां हैं। जिनपर भी अद्वितीय नक्काशी की गई है।