पहला करवा चौथ -पहने दीपिका पादुकोण की Nose ring,नज़र उतारेंगी सासू मां
lifestyle Oct 26 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
मीनाकारी नोज रिंग
दीपिका ने मोती और मीनाकारी की नथ पहनी है जिसके साथ उन्होंने मोतियों का सपोर्ट लगाया है। करवा चौथ में आप अपने आउटफिट के साथ यह पहनेगी तो ससुराल वाले तारीफ करेंगी।
Image credits: our own
Hindi
मेटल नोज रिंग
मेटल नथ के साथ मैचिंग मांगटीका अभी आप तैयारी कर सकते हैं क्योंकि मेटल आजकल ट्रेंड में है।
Image credits: our own
Hindi
पर्ल नोज़ रिंग
छोटी पर्ल नोज रिंग आप आप सलवार सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
स्टोन नोज रिंग
अगर आप मीडियम साइज़ की नोज रिंग पहनना चाहती हैं तो इसको ट्राई कर सकती हैं । इससे आपका चेहरा भड़कीला लगेगा।
Image credits: our own
Hindi
एडी स्टोन नोज रिंग
एडी स्टोन की नोज रिंग फेस पर बहुत खूबसूरत लगती है। इसको आसानी से कैरी भी कह रह सकता है।
Image credits: our own
Hindi
जड़ाऊ नोज रिंग
यह काफी हैवी जड़ाऊ नोज रिंग है, जिसके साथ दीपिका ने पूरा ज्वेलरी सेट मैच किया है। इसे पहन कर आप बिल्कुल ब्राइड लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
कुंदन नोज रिंग
कुंदन नोज रिंग के साथ मैचिंग झूमर और मांग टीका पहनकर आप बहुत सुंदर लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
सिंपल नोज रिंग
यह सिंपल सी नोज रिंग है जो हमेशा ट्रेडीशन में रहती है क्लोजिंग में एक बड़ी व्हाइट पर्ल और उसके दाएं बाएं रेड पर्ल होती हैं।