Hindi

दोस्त कहेंगे- उफ्फ पटाखा! जब पहनेंगी Manisha Rani के 9 आउटफिट

Hindi

रफल लहंगा

पार्टी वियर हो या फिर फेस्टिव सीजन लेवडंर कलर अलग लुक देता है। आप मनीषा रानी जैसा रफल लहंगा मार्केट से खरीद सकती  हैं। हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप लुक को निखार देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा

दिवाली और पार्टी के लिए आप मनीषा रानी के व्हाइट शिमर लहंगा विद श्रग आउटफिट को चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज और सिल्वर चोकर नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकरी को आर्ड सेट

लहंगा नहीं पहना है तो मनीषा का चिकनकरी को आर्ड सेट ट्राई करें। ये सिंपल होने के साथ ऐलिगेंट लुक देता है। न्यूड मेकअप और कर्ल हेयरस्टाइल आपको हसीन बनाने में कोई कमी नहीं रखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

नेट लहंगा

नेट लहंगे ट्रेंड में हैं। आप भी मनीषा की तरह रेड लहंगे को सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। मेकअप मिनिमल अच्छा रहेगा। ज्वेलरी के लिए सिल्वर इयररिंग्स जचेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

स्काई ब्लू लहंगा

सिंपल स्काई ब्लू लहंगे के साथ मनीषा ने सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। मार्केट में ऐसे लहंगे आराम से मिल जाएंगे। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी ब्राउन लिपस्टिक संग लक रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

पर्पल कलर सेंटर ऑफ एक्ट्रेश होता है। आप फेस्टिव सीजन में मनीषा के इस आउटफिट को भी च्वाइस बना सकती हैं। सिल्वर ज्वेलरी और बन इस लहंगे के साथ खूब जचेंगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

अगर आपकी नई शादी हुई है तो फेस्टिव सीजन के लिए मनीषाका मल्टीकलर कढ़ाईदार लहंगा परफेक्ट है। आप लाइट मेकअप और गोल्डन ज्वेलरी के साथ लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी किसी भी पार्टी में जान डाल दे देती है। आप लहंगा नहीं पहनना चाहती तो मनीषा की सिल्वर साड़ी ट्राई करें। आप  कंट्रास्ट कलर ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram

दिवाली की छुट्टियों को बनाएं यादगार,10 हजार में घूमें ये 6 हिल स्टेशन

लोग कहेंगे उफ़ माशाअल्लाह! जब दिवाली में पहनेगी सारा अली खान के सूट

सब कहेंगे- हाय गर्मी ! जब पहनेंगी Nora Fatehi के 8 ब्लाउज डिजाइन

दिवाली पर इन 5 जगहों पर चरम होती है तंत्र साधना,भूलकर भी न रखें कदम