Travel

दिवाली की छुट्टियों को बनाएं यादगार,10 हजार में घूमें ये 6 हिल स्टेशन

Image credits: our own

दिवाली वीकेंड के लिए बेस्ट हैं ये हिल स्टेशन

बहुत से लोग होते हैं जिन्हें दिवाली पर घूमना पसंद होता है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आज हम आपको उनसे जगह के बारे में बताने वाले हैं। जहां आप दिवाली के मौके पर जा सकते हैं।
 

Image credits: our own

Lansdowne

लिस्ट में पहले नंबर पर उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन लैंसडाउन है। यहां पर आप दिलकश मौसम पहाड़ और प्रकृति का मजा उठा सकते हैं। वीकेंड के लिए यह जगह बेस्ट है।

Image credits: our own

Bhandara

मुंबई के पास स्थित भंडारदरा खूबसूरत झरनों जंगलों के लिए टूरिस्ट के बीच फेमस है। अगर आपको झरने पसंद हैं तो इस जगह का वीकेंड में लुफ्त उठाना न भूलें। 
 

Image credits: our own

Suntalekhola


पश्चिम बंगाल के पास स्थित हिल स्टेशन संताली खोला एक छोटा सा गांव है। जहां पर इंटरनेट ही नहीं है। ऐसे में आप जिंदगी से ब्रेक लेकर वीकेंड पर यहां घूमने जा सकते हैं।
 

Image credits: our own

karsiyang

पश्चिम बंगाल के फेमस हिल स्टेशन में से एक कुर्सियांग समुद्र तट से 1500 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर आप पहाड़ और हरियाली का मजा उठा सकते हैं।
 

Image credits: our own

Mahabaleshwar

मुंबई से 270 किलोमीटर दूर महाबलेश्वर लोगों की पहली पसंद है। यहां ऐतिहासिक मंदिरों के ऊंची चोटियों के लिए ट्रैकिंग भी है। आप वीकेंड पर इस जगह को ऑप्शन बना सकते हैं।
 

Image credits: our own

Udaipur

आखरी नंबर पर राजस्थान का शहर उदयपुर है। अगर आप खूबसूरत झीलें और महल  देखने की शौकीन है तो इस जगह पर जाना जरूर बनता है। दिवाली वीकेंड पर आप यहां जा सकते हैं। 

Image credits: our own

सब कहेंगे- हाय गर्मी ! जब पहनेंगी Nora Fatehi के 8 ब्लाउज डिजाइन

अब बिना वीजा 'जन्नत' की सैर ! नवंबर में प्लान करें इस देश की Trip

गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर