दीवाली पर खूब खिलेंगी आप, पहनें Aishwarya Rai के 10 सूट
Hindi

दीवाली पर खूब खिलेंगी आप, पहनें Aishwarya Rai के 10 सूट

रेड शरारा सेट
Hindi

रेड शरारा सेट

न्यूली मेरिड पहली दीवाली पर ऐश्वर्या का रेड शरारा सेट पहनें। सूट में सिल्वर वर्क है। आप लाइटवेट इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
शॉर्ट कुर्ती विद धोती
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद धोती

इस बार दीवाली पर ऐश्वर्या की हैवी गोल्डन कलर कुर्ती और व्हाइट धोती ट्राई करें। एक्ट्रेस ने व्हाइट-गोल्डन दुपट्टा लिया है आप विदआउट दुपट्टा भी लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: PTI
प्रिंटेड सूट
Hindi

प्रिंटेड सूट

आप डिफरेंट के साथ मॉर्डन लुक चाहती हैं तो ऐश्वर्या का प्रिंटेड सूट कैरी करें। एक्ट्रेस ने व्हाइट गोल्डन प्लाजो- फुल लेंथ कुर्ती पहनी है। आप मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू अनारकली कुर्ता सेट

अगर आपको रॉयल लुक चाहिए तो एक्ट्रेस का ब्लू अनारकली सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने व्हाइट मिरर और जरदोजी की खूबसूरती वाला हैवी सूट पहना है। आप सिल्वर ज्वेलरी संग महफिल लूट सकती है। 

Image credits: our own
Hindi

डिजाइनर कुर्ती

आप एक्ट्रेस की पीच-ब्लैक हाई स्लिट कुर्ती से भी इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ्ऐश्वर्या ने शर्ट टाइफ कुर्ती पहनी है। अगर आप हाई स्लिट नहीं चाहती है नेट पहन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी रेड सूट

ससुराल में पहली दीवाली है तो ऐश्वर्या का हैवी एंब्रॉयडरी वियर करें। सूट में गोल्डन धागे का वर्क है। आप गोल्डन इयरिरंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें। मेकअप जितना सिंपल रखेगी सूट खिलेगा। 

Image credits: our own
Hindi

चिकनकरी कुर्ता सेट

ऐश्वर्या राय व्हाइट चिकनकरी कुर्ती में अप्सरा लग रही हैं। दीवाली पर इस तरह का सूट पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक वियर किया है। 

Image credits: our own
Hindi

फुल लेंथ सूट

ऐश्वर्या ब्लैक फुल सूट में स्टनिंग लग रही हैं। दीवालीके लिए आप ये आउटफिट चुन सकती हैं। सूट में व्हाइट धागे की कढ़ाई है। आप न्यूड लिपस्टिक के साथ इसे कैरी करें। 

Image credits: our own

इस किले में जाने से पहले सूख जाता हलक, सैकड़ों लोग गंवा चुके है जान

घर पर पाएं Janhvi Kapoor जैसा निखार, 5 स्टेप में करें Homemade फेशियल

नवंबर में जन्नत से कम नहीं ये 10 जगह, एक बार जरूर करें दीदार

जल्द होने वाली है शादी? Celebs के 10 लहंगा ऑप्शन आएंगे बहुत काम