Lifestyle
करवाचौथ पर पार्लर जाकर फेशियल करने का बजट नहीं है तो आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं। बस आपको जरूरत है तो सही प्रोडक्ट की।
आप गर्म पानी, कच्चा दूध और दही बेसन को मिक्स कर चेहरे की क्लीनिंग करें। सबसे पहले गर्म पानी से फेस साफ करें। फिर बेसन और दूध लगाएं अगर दूध नहीं सूट करता तो दही यूज करें।
दूसरा नंबर टोनिंग का। आप टोनिंग के लिए केवल गुलाब जल यूज करें। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ग्लो देता है।
आप फेस मास्क के तौर पर मुल्तानी मिट्टी ले सकती हैं। ये फेस के लिए स्क्रब का काम करती है। आप मुल्तानी मिट्टी के साथ चंदन पाउडर और नीबूं मिलाएं और पांच मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
अब आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार है। आप मेकअप से पहले बेस बनाने के लिए मॉश्चराइजर एप्लाई करें। इसके बाद चेहरे पर मेकअप अप्लाई करें।
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ग्लो और फेस पर सीरम एप्लाई कर सकती हैं। ये आपको इंटस्टेंट ग्लो के साथ परफेक्ट मेकअप प्राइमर लुक देगा।