घर पर पाएं Janhvi Kapoor जैसा निखार, 5 स्टेप में करें Homemade फेशियल
Hindi

घर पर पाएं Janhvi Kapoor जैसा निखार, 5 स्टेप में करें Homemade फेशियल

पार्लर नहीं घर पर पाएं निखार
Hindi

पार्लर नहीं घर पर पाएं निखार

करवाचौथ पर पार्लर जाकर फेशियल करने का बजट नहीं है तो आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं। बस आपको जरूरत है तो सही प्रोडक्ट की। 

Image credits: our own
क्लीनिंग
Hindi

क्लीनिंग

आप गर्म पानी, कच्चा दूध और दही बेसन को मिक्स कर चेहरे की क्लीनिंग करें। सबसे पहले गर्म पानी से फेस साफ करें। फिर बेसन और दूध लगाएं अगर दूध नहीं सूट करता तो दही यूज करें। 

 

 

Image credits: our own
टोनिंग
Hindi

टोनिंग

दूसरा नंबर टोनिंग का। आप टोनिंग के लिए केवल गुलाब जल यूज करें। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ग्लो देता है।  

Image credits: our own
Hindi

फेस मास्क

आप फेस मास्क के तौर पर मुल्तानी मिट्टी ले सकती हैं। ये फेस के लिए स्क्रब का काम करती है। आप मुल्तानी मिट्टी के साथ चंदन पाउडर और नीबूं मिलाएं और पांच मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।

Image credits: our own
Hindi

मॉइश्चराइजर

अब आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार है। आप मेकअप से पहले बेस बनाने के लिए मॉश्चराइजर एप्लाई करें। इसके बाद चेहरे पर मेकअप अप्लाई करें। 

Image credits: our own
Hindi

सीरम

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ग्लो और फेस पर सीरम एप्लाई कर सकती हैं। ये आपको इंटस्टेंट ग्लो के साथ परफेक्ट मेकअप प्राइमर लुक देगा। 

Image credits: our own

नवंबर में जन्नत से कम नहीं ये 10 जगह, एक बार जरूर करें दीदार

जल्द होने वाली है शादी? Celebs के 10 लहंगा ऑप्शन आएंगे बहुत काम

बिजनेस छोड़ आम की खेती करने लगे मुकेश अंबानी ? होती है मोटी कमाई

बिना पीए उतरेगा नशा ! हीरे से महंगी हैं दुनिया की ये 10 शराब