दिवाली पर लगेंगी Stunning जब पहनेंगी Kangana Ranaut के 9 लहंगा-साड़ी
Hindi

दिवाली पर लगेंगी Stunning जब पहनेंगी Kangana Ranaut के 9 लहंगा-साड़ी

मल्टीकलर लहंगा
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

फेस्टिव सीजन के लिए कंगना रनौत का मल्टीकलर लहंगा परफेक्ट है। लहंगे में धागे की कढ़ाई है। आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
बनारसी लहंगा
Hindi

बनारसी लहंगा

एक्ट्रेस ने व्हाइट बनारसी लहंगे को हैवी एंब्रॉयडरी पर्पल ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी इस लहंगे से इंसिप्रेशन लेकर घर पर रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
फ्लोरल लहंगा
Hindi

फ्लोरल लहंगा

दीवाला के लिए कंगना रनौत का फ्लोरल लहंगा भी आप वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्रॉड नेक ब्लाउज पहना है। आप चाहें तो फुल स्लीव ब्लाउज के साथ चोकर नेकपीस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सक्वीन साड़ी

ग्लेटिक ग्लैम स्टोन्स और सेक्विन ब्लू-ब्राउन साड़ी में कंगना स्टनिंग लग रही हैं। एक्ट्रेस ने बटरफ्लाई शोल्डरलेस ब्लाउज पहना है। आप भी दिवाली पर ये लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्टोन वर्क साड़ी

स्टोन और पर्ल वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। आप दिवाली पर एक्ट्रेस की बेबी पिंक साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज और लॉन्ग नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक सूट

अगर आप सूट पहनना चाहती हैं तो कंगना के हैवी एंब्रॉयडरी के ब्लैक सूट से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने ऑक्सीडेंट ज्वेलरी पहनी हैं। आपको मार्केट में ऐसे सूट 2500-3000 में मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

डबल शेड सूट

अगर आप कंट्रास्ट कलर पहनना पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस का ये सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी यलो कुर्ते के साथ पर्पल प्लाजों और ग्रीन दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: insta
Hindi

रेड सूट

दिवाली के लिए आप कंगना के रेड सूट को भी इंसिप्रेशन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी रेड कुर्ती के साथ डिजाइनर ग्रीन पैंट औ यलो दुपट्टा कैरी किया है। आप भी इसे ट्राई करें।

Image credits: insta

Vijayadashami 2023;रावण वध ही नहीं इन वजहों से भी मनाया जाता है दशहरा

करवा चौथ पर पहने ब्रॉड नेक ब्लाउज़- पति देव की नज़र नहीं हटेगी

पड़ोसन भी करेगी तारीफ जब दिवाली में पहनेंगी Hania Aamir की साड़ी

दिवाली में लगेंगी पटाखा, जब पहनेंगी Malaika Arora जैसे लहंगे