Lifestyle

पड़ोसन भी करेगी तारीफ जब दिवाली में पहनेंगी Hania Aamir की साड़ी

Image credits: our own

सिल्वर साड़ी विद गाउन

इस साड़ी को पहन कर आप अलग भी लगेंगी और एलिगेंट भी लगेंगी। अगर आप इसके साथ बोट नेक ब्लाउज बनवा रही हैं तो गले में कुछ पहनने की जरूरत नहीं है।

Image credits: our own

पिंक प्रिंटेड साड़ी

इस साड़ी को पहन कर आप बहुत ग्रेसफुल लगेंगी। हानिया इस पर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है आप चाहे टू थ्री क्वार्टर स्लीव्स बनवा सकती हैं।

Image credits: our own

बदामी साड़ी

बदामी साड़ी पर गोल्डन वर्क है इस तरह की साड़ी मार्केट में 4 से 5000 की रेंज में लोकल मार्केट में मिल जाएगी। 

Image credits: our own

फ्यूशिया एंब्रायडर्ड साड़ी

फ्यूशिया कलर फेस्टिवल के लिए बेस्ट होता है। इसके साथ ड्रॉप डाउन इयररिंग बहुत अच्छी लगेगी। 

Image credits: our own

गोल्डन साड़ी

हानिया की यह गोल्डन साड़ी बिल्कुल प्लेन है। अगर आप इस पर गोल्डन मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक लगाएंगे तो आप फेस्टिवल में एकदम पटाखा लगेंगी।

Image credits: our own

पिंक साड़ी

पिंक नेट साड़ी पर गोल्डन काम है इसके साथ हानिया ने मोती का नेकलेस पहना है जो उनके लुक को रॉयल बना रहा है।

Image credits: our own

लाइट पर्पल साड़ी

लाइट पर्पल साड़ी के साथ सिल्वर ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनकर आप महफिल में बिजली गिराएंगी।

Image credits: our own

पीच एंब्रायडर्ड साड़ी

हानिया इस अटायर में पूरे ट्रेडिशनल लुक में है। मोतियों का चोकर बालों में गजरा उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।

 

Image credits: our own

येलो ऑर्गेनसा साड़ी

लेमन कलर अपने आप में बहुत सूथिंग और रिफ्रेशिंग होता है। इस साड़ी को जवाब पहनेगी तो पूरे ससुराल वाले आपकी तारीफ करेंगे।

Image credits: our own

दिवाली में लगेंगी पटाखा, जब पहनेंगी Malaika Arora जैसे लहंगे

करवाचौथ से पहले चाहिए बेदाग चेहरा,पढ़ें सारा तेंदुलकर का ब्यूटी सीक्रेट

Dussehra 2023: इन 5 जगहों पर रावण की मौत का नहीं मनाया जाता जश्न

फेस्टिव सीजन में Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले,1रुपए में पाएं Amazon Prime