दवाओं की नहीं जरूरत, ये 5 योगासन कम करेंगे ब्लड प्रेशर

Lifestyle

दवाओं की नहीं जरूरत, ये 5 योगासन कम करेंगे ब्लड प्रेशर

Image credits: iSTOCK
<p>हाई ब्लड प्रेशर को बिना दवा कंट्रोल करने के लिए योग बेहतरीन तरीका है। यह बॉडी को आराम देते हैं, तनाव कम करते हैं और ब्लड फ्लो में सुधार करते हैं। </p>

योगासन ब्लड फ्लो में करते हैं सुधार

हाई ब्लड प्रेशर को बिना दवा कंट्रोल करने के लिए योग बेहतरीन तरीका है। यह बॉडी को आराम देते हैं, तनाव कम करते हैं और ब्लड फ्लो में सुधार करते हैं। 

Image credits: Getty
<p>शवासन से शरीर और मन को पूर्ण विश्राम मिलता है। यह आसन गहरी सांस पर केंद्रित होता है और स्वाभाविक रूप से ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करता है।</p>

शवासन (Corpse Pose)

शवासन से शरीर और मन को पूर्ण विश्राम मिलता है। यह आसन गहरी सांस पर केंद्रित होता है और स्वाभाविक रूप से ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest
<p>बालासन गहरी सांस लेने का एक बेहतरीन तरीका है, जो शरीर को आराम देता है। यह दिमाग को शांत रखता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंंट्रोल में रहता है। </p>

बालासन (Child's Pose)

बालासन गहरी सांस लेने का एक बेहतरीन तरीका है, जो शरीर को आराम देता है। यह दिमाग को शांत रखता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंंट्रोल में रहता है। 

Image credits: Getty

अधो मुख श्वानासन (Downward Facing Dog)

यह आसन शरीर को खिंचाव देता है और निचले हिस्से में ब्लड फ्लो बढ़ाता है। नियमित अभ्यास से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है और दिल की सेहत सुधरती है।

Image credits: Getty

विपरीत करनी (Legs-Up-The-Wall Pose)

विपरीत करनी शरीर की मसल्स को आराम देती है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है। यह आसान मुद्रा ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक है।
 

Image credits: Social Media

सुप्त बद्ध कोणासान (Easy Pose)

सुखासन तनाव और चिंता को कम करता है। यह आसन ब्लड फ्लो को सही दिशा में कंट्रोल करता है, जिससे ब्लड प्रेशर स्वाभाविक रूप से कंट्रोल में रहता है।

Image credits: Social Media

दौड़ते समय इन गलतियों से बचें, वरना कमजोर हो सकते हैं आपके ज्वाइंट्स

जब हार्ट अटैक आए, बस इस पोजिशन में बैठें और बचाएं जान

कैसे पहचाने पनीर असली है या नकली?

अखबार में लिपटे पकौड़े: सेहत के लिए बड़ा खतरा, जानें क्‍यों?