Mothers Day पर मां को गिफ्ट करें Sonali Bendre जैसी 7 Elegant साड़ी
lifestyle May 11 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
सेक्विन साड़ी
सोनाली ने यहां गोल्डन सेक्विन साड़ी पहनी है जिस पर फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। गोल्ड मेकअप, कानों में झुमकी और बन से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट साड़ी
सोनाली ने व्हाइट साड़ी पहनी है जिसके साथ रेड कलर प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। शॉल उनके लुक को स्मार्ट बना रही है सोनाली यहां न्यूड मेकअप में है और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट चिकनकारी साड़ी
व्हाइट चिकनकारी साड़ी के साथ सोनाली ने थ्री क्वार्टर स्लीव्स ब्लाउज पहना है। गले में उन्होंने डबल माला पहनी है लाइट मेकअप से लोक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक सेक्विन साड़ी
ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी में सोनाली कयामत लग रही है। कानों में अमेरिकन डायमंड ड्रॉप इयररिंग पहनी है और बालों की पोनी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी
ऑर्गेनसा साड़ी पर सोनाली ने मैंडेरिन कॉलर ब्लाउज पहना है। वेस्ट बेल्ट सोनाली के लुक को स्मार्ट बना रही है। लाइट मेकअप से सोनाली ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
सिल्क साड़ी
सोनाली यहां महाराष्ट्रीयन लुक में है जहां उन्होंने सिल्क साड़ी पहनी है ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।