Travel

दुनिया को अलविदा कहने से पहले, जरूर ट्रेवल करें ये 8 खूबसूरत प्लेस

Image credits: Social media

मालदीव के ओवर वॉटर Bungalows

मालदीव में ग्रैंड वॉटर विला में आपको लाइफ में एक बार जरूर जाना चाहिए। सेपरेट जकूजी, पूल, लॉन्ज एरिया में संमुंदर का मजा आपको जन्नत का अहसास दिलाएगा।

Image credits: Social media

ग्रीस के द्वीप

2000 से अधिक द्वीपों वाला देश ग्रीक बेहद खूबसूरत है। आप मैकोनोस से समुदंर का खूबसूरत नज़ार देख सकते हैं। यहां की पार्टी नाइट का मज़ा आपको कहीं नहीं मिलेगा।
 

Image credits: Social media

Costa Rica का Arenal Volcano

सेंट्रल अमेरिका में बसा Costa Rica  वेल्केनो माउंटेन और रेनफॉरेस्ट के लिए जाना जाता है।हरे-भरे जंगल वन्य जीव और ज्वालामुखियों को पास से देखने का रोमांच आप यहां ले सकते हैं। 

Image credits: Social media

सिडनी

ऐतिहासिक इमारतों, ब्यूटीफुल गार्डन और सैनिक व्यू के लिए फेमस आस्ट्रेलिया का सिडनी (sydney) शहर भी आपकी ट्रेवल बकेट लिस्ट में शामिल होना चाहिए।  

Image credits: Social media

बाली

इंडोनेशिया का बाली प्राकृतिक दृश्यों से सजा हुआ है। 17,000 आइसलैंड से घिरा इंडोनेशिया ग्रीन लैंडस्केप, ब्यूटीफुल बीच का संगम है। 
 

Image credits: Social media

सागरमाथा राष्ट्रीय उद्यान

एशिया में घूमने के लिए Sagarmatha National Park चुन सकते हैं। नेपाल में स्थित इस नेशनल पार्क से ऊंचे माउंट एवरेस्ट को देख सकते हैं।

Image credits: Social media

अमेजन जंगल

TV में दिखने वाला अमेजन जंगल कई रहस्यों से भरा है। अगर आपको वन्य जीव पसंद है तो ब्राजील के जंगल में जाना किसी सपनों से कम नहीं होगा। 1.7 अरब एकड़ में फैला अमेजन जंगल खूबसूरत है।

Image credits: Social media
Find Next One