लहंगे में लगेंगी हॉट हसीना,पहने Sara Ali Khan के स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज़
lifestyle May 11 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
सारा जैसा क्लासिक लुक पाने के लिए थ्रेड एंब्रायडरी क्या हुआ स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन पहनें । इसके साथ न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट करें।
Image credits: our own
Hindi
रेड एंब्रायडर्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
रेड लहंगे या साड़ी पर जरी के काम का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनकर परी से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
गोटा वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
लहंगे या साड़ी में रॉयल लुक पाने के लिए सारा की तरह गोटा वर्क स्वीटहार्ट नेट डिजाइन पहनें। इसके साथ मोतियों का चोकर क्लासी लुक देगा।
Image credits: our own
Hindi
मरून स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
रेड ब्लाउज पर हैवी बीड्स वर्क है। सारा ने इसके साथ रोज गोल्ड ज्वेलरी पहनी है जो उनके स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन में ग्रेस पैदा कर रहा है।
Image credits: our own
Hindi
हैवी बीड्स वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
अगर आप किसी रियासत के राजकुमारी लगना चाहती हैं तो सारा के हैवी वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी चोकर सुंदरता में चार चाँद लगा देगा ।
Image credits: our own
Hindi
जरी वर्क स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
हर वुमन के वार्डरोब में सारा जैसा जरी वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन होना जरूरी है। ऐसा ब्लाउज आप किसी भी फंक्शन में पहनती हैं तो लोगों की नजर आप पर से हटेंगी नहीं।
Image credits: our own
Hindi
येलो एंब्रॉयडरी स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
महफिल में तारीफ लूटना है तो सारा के इस येलो एंब्रायडर्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कुंदन ज्वैलरी पहनें। एकदम हुस्न परी लगेंगी।