Lifestyle

आपके साथ ही Earth को भी फायदा पहुंचाएंगी ये 8 ईको फ्रैंडली आदतें

Image credits: social media

घर की जहरीली हवा को दूर करें indoor plants से

ईको फ्रेंडली हैबिट्स में अपने वातावरण को साफ रखना अहम काम है। घर के अंदर की जहरीली हवा को आप इनडोर प्लांट्स की मदद से दूर कर सकते हैं। 

Image credits: social media

food waste करके पहुंचता है पर्यायवरण को नुकसान

खाना बहुत मुश्किल से पैदा किया जाता है। जितना उपयोग हो केवल उतना ही खाना बनाएं और परोसे। अगर खाना बच जाए तो फेंकने के बजाय उसे जरूरमंजदों या जानवरों को खिलाएं। 

Image credits: social media

Single-use plastic से कर लें तौबा

आजकर चारों ओर धड़ल्ले से प्लास्टिक के कैरी बैग इस्तेमाल किए जा रहे हैं। अगर आपको वाकई ईको-फ्रैंडली हैबिट्स अपनानी है तो क्लोथ बैथ साथ लेकर चलें। 

Image credits: social media

टॉक्सिक मेकअप से न पहुंचाएं स्किन को नुकसान

बाजार में आज लाखों टॉक्सिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मौजूद हैं। कोशिश करें कि नैचुरल प्रोडक्ट यूज करें। ऐसा करके आप खुद को और इस धरती को सुरक्षित रख सकते हैं। 

Image credits: social media

घर को ईको फ्रैंडली बनाएं Wooden cutlery से

घर में  cutlery में अक्सर लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं। प्लास्टिक किसी भी लिहाज से स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती है।Wooden cutlery का इस्तेमाल कर घर को ईको फ्रैंडली बनाएं। 

Image credits: social media

चेक करें घर के Electrical Appliances

इलेक्ट्रिसिटी के बिना आज जीवन की कल्पना करना बहुत मुश्किल है। बिजली बचाने के लिए घर के Electrical Appliances को रोजाना चेक करें। खराब Appliances ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। 

Image credits: social media

बिन पानी है सब सूना

ईको फ्रैंडली हैबिट्स अपनानी है तो पहले पानी को बचाएं। रोजाना उतना ही पानी इस्तेमाल करें जितना जरूरी हो। धरती में पीने के पानी की वाकई कमी है। 

Image credits: social media

मुड़-मुड़कर देखेंगी सहेलियां,जब पहनेंगी Ananya Panday जैसे Blouse

Pakistan की 8 खूबसूरत जगह जिन्हें देखकर आप कहेंगे, काश बटवारा ना होता

मिल गया Hania Aamir की खूबसूरती का राज़,बिना पैसा खर्च किए चमकेगी स्किन

लड़के हो जाएंगे लट्टू, जब पहनेंगी Tara Sutaria की 8 साड़ी