Lifestyle

पतिदेव के नहीं कटेंगे दिन-रात जब पहनेगी ईशा रब्बा सी 7 साड़ी

Image credits: Instagram

कॉटन साड़ी

वर्किंग वूमंस के लिए ईशा की कॉटन साड़ी परफेक्ट है।ईशा ने ग्रीन साड़ी के साथ मजेंटा ब्लाउज कंट्रास्ट किया है जो साड़ी की खूबसूरती बढ़ा रहा। इसके साथऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

ब्लैक प्लेन साड़ी

ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी के साथ ईशा ने स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहना है। मिनिमल मेकअप का खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट शिफॉन साड़ी

व्हाइट शिफॉन साड़ी पर जरी का काम है । ईशा ने गोल्ड मेकअप, कोरल इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेडी टू वियर साड़ी

अगर आप ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो ईशा की रेडी टू वियर साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी । ऑनलाइन शॉपिंग एप पर यह साड़ी ढाई हजार तक आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Instagram

स्काई ब्लू साड़ी

ईशा ने  यहां स्काई ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने सिल्क फ्यूशिया ब्लाउज कंट्रास्ट किया है। हैवी ज्वेलरी मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सिल्क साड़ी

अगर आप डीसेंट और एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो ईशा की यह व्हाइट सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं।  इसके साथ चांद बालियां  बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: Instagram

40 में भी काया बनी रहेगी छरहरी,जेनिफर विंगेट का फिटनेस सीक्रेट है आसान

सादगी पर फ़िदा हो जाएगा BF, जब पहनेंगी हंसिका मोटवानी के 7 सूट

टीवी की अनुपमा सी लगेंगी संस्कारी बहु , पहने रुपाली गांगुली सी 7 साड़ी

थम जाएगी ढलती जवानी, श्वेता तिवारी का ब्यूटी सीक्रेट रखेगा जवान