Hindi

40 में भी काया बनी रहेगी छरहरी,जेनिफर विंगेट का फिटनेस सीक्रेट है आसान

Hindi

38 की उम्र में बहुत फिट है जेनिफर

38 साल की उम्र में जेनिफर विंगेट अपनी फिटनेस से 20 साल की लड़कियों को मात  दे रही हैं। चलिए जानते हैं जेनिफर की फिटनेस का राज।

Image credits: Instagram
Hindi

बाहर का खाना नहीं खाती है जेनिफर

जेनिफर अपनी डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं।  वह घर का खाना पसंद करती हैं और बाहर के खाने को अवॉइड करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

तेल मसाले से दूर रहती है जेनिफर

जेनिफर की डाइट में फल, सब्जी, ड्राई फ्रूट्स, ग्रिल्ड चिकन, चावल, दाल, होता है।  इसके अलावा वह सूप और फिश भी खाना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पानी खूब पीती हैं जेनिफर

बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए जेनिफर पानी खूब पीती हैं इससे उनकी स्किन भी अच्छी बनी रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

वर्कआउट करती है जेनिफर

जेनिफर की सुबह कार्डियो से होती है। बॉडी को टोंड  बनाए रखने के लिए वह पुश अप्स, स्क्वाट्स और कुछ हाई इंटेंसिटी वर्कआउट भी करती हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

बॉक्सिंग करती है जेनिफर

जेनिफर स्विमिंग साइकलिंग बॉक्सिंग के साथ स्ट्रैंथ ट्रेनिंग भी लेती  हैं। इसके अलावा वह वॉक भी करती रहती हैं

Image credits: Instagram

सादगी पर फ़िदा हो जाएगा BF, जब पहनेंगी हंसिका मोटवानी के 7 सूट

टीवी की अनुपमा सी लगेंगी संस्कारी बहु , पहने रुपाली गांगुली सी 7 साड़ी

थम जाएगी ढलती जवानी, श्वेता तिवारी का ब्यूटी सीक्रेट रखेगा जवान

शादी के बाद पहनें Anjali सी 7 हल्की साड़ियां,लट्टू हो जाएंगे पतिदेव