थम जाएगी ढलती जवानी, श्वेता तिवारी का ब्यूटी सीक्रेट रखेगा जवान
Hindi

थम जाएगी ढलती जवानी, श्वेता तिवारी का ब्यूटी सीक्रेट रखेगा जवान

बेटी से भी सुंदर है श्वेता तिवारी
Hindi

बेटी से भी सुंदर है श्वेता तिवारी

43  साल की श्वेता तिवारी खूबसूरती के मामले में अपनी बेटी पलक को भी मात देती नजर आती हैं। उनकी बेदाग त्वचा से उनकी उम्र का पता ही नही चलता।

Image credits: Instagram
स्किन के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं श्वेता
Hindi

स्किन के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं श्वेता

श्वेता की ग्लोइंग स्किन के पीछे महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घरेलू नुस्खे हैं। चलिए जानते हैं श्वेता की खूबसूरत त्वचा की ब्यूटी सेक्रेट्स।

Image credits: Instagram
हल्दी दूध फेस पैक
Hindi

हल्दी दूध फेस पैक

अपने चेहरे पर निखार के लिए श्वेता हर रोज दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर मसाज करती हैं ताकि उनका चेहरा चमकता रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

खास तेल का इस्तेमाल करती है श्वेता

श्वेता अपने चेहरे पर कुमकुमादि का तेल लगाती हैं।  इस तेल से चेहरे की झुर्रियां हटती हैं और स्किन टाइट होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी दादी नानी के नुस्खे में आती है जो त्वचा के लिए वरदान होती है इससे चेहरे पर ग्लो आता है और स्किन टाइट होती है।

Image credits: Insatgram
Hindi

सीटीएम रूटीन

दिन भर शूटिंग और हैवी मेकअप के कारण श्वेता सीटीएम रूटीन फॉलो करती हैं। सीटीएम रूटिंग मतलब क्लींजिंग टोनर और मॉइश्चराइजर।

Image credits: Instagram
Hindi

सनस्क्रीन

अक्सर शूटिंग के लिए लंबे समय तक धूप में रहना पड़ता है इसलिए श्वेता अपने हैंडबैग में हमेशा सनस्क्रीन रखती हैं और घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाकर निकलती हैं।

Image credits: Instagram

शादी के बाद पहनें Anjali सी 7 हल्की साड़ियां,लट्टू हो जाएंगे पतिदेव

स्मॉल ब्रेस्ट दिखने लगेंगे शेप में, वियर करें Neha Sshetty के 8 Blouse

चटकारें लेकर ये 10 डिश खाती Nita Ambani,एक तो हद से ज्यादा फेवरेट

बूढ़ी कहने की नहीं होगी हिम्मत! 60 में वियर करें Neena Gupta सी साड़ी