हंसिका ने मैरून कुर्ता सेट पहना है जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी है। उनके दुपट्टे पर भी भारी काम है। डायमंड ज्वेलरी, रोजी मेकअप और खुले बाल से हंसिका ने लुक कंप्लीट किया है।
हंसिका ने यहां पंजाबी स्टाइल का लेयर्ड अनारकली सूट पहना है जिसके साथ हैवी ज्वेलरी पेयर किया है। खुले बाल, हाइलाइटेड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो हंसिका के पर्पल कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं जिसके किनारों पर जरी का काम है। हंसिका ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
गर्मियों के लिए हंसिका का यह कॉटन शरारा सेट कंफर्टेबल भी है और खूबसूरत भी। हंसिका ने इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग, खुले बाल और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है।
व्हाइट कलर के शरारा सेट पर हंसिका ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है। मैचिंग इयररिंग, न्यूड मेकअप, खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
फंक्शन में अलग नजर आना चाहती हैं तो हंसिका का बनारसी शरारा सेट कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ ऑर्गेनसा दुपट्टा कैरी किया है। बालों में गजरा और मैचिंग चोकर से लुक कंप्लीट किया है।