सादगी पर फ़िदा हो जाएगा BF, जब पहनेंगी हंसिका मोटवानी के 7 सूट
Hindi

सादगी पर फ़िदा हो जाएगा BF, जब पहनेंगी हंसिका मोटवानी के 7 सूट

मैरून कुर्ता सेट
Hindi

मैरून कुर्ता सेट

हंसिका ने मैरून कुर्ता सेट पहना है जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी है। उनके दुपट्टे पर भी भारी काम है।  डायमंड ज्वेलरी, रोजी मेकअप और खुले बाल से हंसिका ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
ऑरेंज अनारकली सूट
Hindi

ऑरेंज अनारकली सूट

हंसिका ने यहां पंजाबी स्टाइल का लेयर्ड अनारकली सूट पहना है जिसके साथ  हैवी ज्वेलरी पेयर किया है। खुले बाल, हाइलाइटेड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
पर्पल कुर्ता सेट
Hindi

पर्पल कुर्ता सेट

ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो हंसिका के पर्पल कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं जिसके किनारों पर जरी का काम है। हंसिका ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सेट

गर्मियों के लिए हंसिका का यह कॉटन शरारा सेट कंफर्टेबल भी है और खूबसूरत भी।  हंसिका ने इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग, खुले बाल और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शरारा सेट

व्हाइट कलर के शरारा सेट पर हंसिका ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है। मैचिंग इयररिंग, न्यूड मेकअप, खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी कुर्ता सेट

फंक्शन में अलग नजर आना चाहती हैं तो हंसिका का बनारसी शरारा सेट कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ ऑर्गेनसा दुपट्टा कैरी किया है। बालों में गजरा और मैचिंग चोकर से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

टीवी की अनुपमा सी लगेंगी संस्कारी बहु , पहने रुपाली गांगुली सी 7 साड़ी

थम जाएगी ढलती जवानी, श्वेता तिवारी का ब्यूटी सीक्रेट रखेगा जवान

शादी के बाद पहनें Anjali सी 7 हल्की साड़ियां,लट्टू हो जाएंगे पतिदेव

स्मॉल ब्रेस्ट दिखने लगेंगे शेप में, वियर करें Neha Sshetty के 8 Blouse