क्या गर्मियों में अंडे खाने से कतराते हैं आप, जान लीजिए अंडे का सच
Hindi

क्या गर्मियों में अंडे खाने से कतराते हैं आप, जान लीजिए अंडे का सच

अंडे को माना जाता है सुपरफूड
Hindi

अंडे को माना जाता है सुपरफूड

एग यानी अंडे को सुपरफूड की श्रेणी में रखा गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अंडा खाने से शरीर को बहुत से पोषक तत्व मिलते हैं। गर्मियों में अंडा खाना छोड़ देना सही नहीं है। 

Image credits: social media
एक उबले अंडे में पाया जाने वाले पोषक तत्व
Hindi

एक उबले अंडे में पाया जाने वाले पोषक तत्व

विटामिन A: डीवी का 8% (डेली वैल्यू)
विटामिन B12: डीवी का 23%
फोलेट: डीवी का 6%
सेलेनियम: डीवी का 28%
विटामिन B2: डीवी का 20%
फॉस्फोरस: डीवी का 7%

Image credits: social media
गर्मियों में सीमित मात्रा में करें अंडे का सेवन
Hindi

गर्मियों में सीमित मात्रा में करें अंडे का सेवन

प्रोटीन के साथ ही विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर अंडे का सेवन हर मौसम के लिए अच्छा माना जाता है। अंडे का सेवन गर्मियों में सीमित मात्रा में करना चाहिए। आप रोज 2 अंडे खा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

अंडा खाकर फील होती है गर्मी तो इस बात का रखें ध्यान

अगर आपको लगता है कि अंडा खाने के बाद गर्मी महसूस होती है तो आपको ज्यादा प्रोटीन के सेवन से बचना चाहिए। सीमित मात्रा में अंडे का सेवन गर्मियों में भी फायदा पहुंचाता है। 

Image credits: social media
Hindi

अंडा खाने से बढ़ाता है गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL)

HDL में हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन होती है। शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा से हार्ट डिसीज का खतरा कम हो जाता है।  
 

Image credits: social media
Hindi

अंडा शरीर में Choline की कमी करता है पूरा

विटामिन B शरीर में सेल मेम्बरेन बनाने का काम करता है। ये न्यूट्रिएंट अंडे से आसानी से मिल जाता है। इसलिए गर्मियों में अंडा खाना अच्छा ऑप्शन है। 
 

Image credits: social media
Hindi

आंखों को फायदा पहुंचाता है अंडा

अंडे में एंटीऑक्सिडेंट ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन मौजूद होते हैं। आंखों की अच्छी हेल्थ, मोतियाबिंद से बचाव में अंडा मदद करता है। इतने गुणों से भरपूर अंडा गर्मियों में खाया जा सकता है। 

Image credits: social media

Preganancy प्लान कर रहीं हैं, Deepika के डाइट चार्ट को फॉलो करें

क्रिकेटर की बीवी Dhanashree verma के हॉट लुक्स, समर आउटफिट्स हैं बेस्ट

टेलर से बनवाएं Monalisa के Padded Blouse, बिना ब्रा के पहन सकती हैं

रणबीर कपूर की बहन की फिटनेस के सामने फेल हैं Shilpa ,Malaika