क्या गर्मियों में अंडे खाने से कतराते हैं आप, जान लीजिए अंडे का सच
lifestyle Apr 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
अंडे को माना जाता है सुपरफूड
एग यानी अंडे को सुपरफूड की श्रेणी में रखा गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अंडा खाने से शरीर को बहुत से पोषक तत्व मिलते हैं। गर्मियों में अंडा खाना छोड़ देना सही नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
एक उबले अंडे में पाया जाने वाले पोषक तत्व
विटामिन A: डीवी का 8% (डेली वैल्यू)
विटामिन B12: डीवी का 23%
फोलेट: डीवी का 6%
सेलेनियम: डीवी का 28%
विटामिन B2: डीवी का 20%
फॉस्फोरस: डीवी का 7%
Image credits: social media
Hindi
गर्मियों में सीमित मात्रा में करें अंडे का सेवन
प्रोटीन के साथ ही विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर अंडे का सेवन हर मौसम के लिए अच्छा माना जाता है। अंडे का सेवन गर्मियों में सीमित मात्रा में करना चाहिए। आप रोज 2 अंडे खा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अंडा खाकर फील होती है गर्मी तो इस बात का रखें ध्यान
अगर आपको लगता है कि अंडा खाने के बाद गर्मी महसूस होती है तो आपको ज्यादा प्रोटीन के सेवन से बचना चाहिए। सीमित मात्रा में अंडे का सेवन गर्मियों में भी फायदा पहुंचाता है।
Image credits: social media
Hindi
अंडा खाने से बढ़ाता है गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL)
HDL में हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन होती है। शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा से हार्ट डिसीज का खतरा कम हो जाता है।
Image credits: social media
Hindi
अंडा शरीर में Choline की कमी करता है पूरा
विटामिन B शरीर में सेल मेम्बरेन बनाने का काम करता है। ये न्यूट्रिएंट अंडे से आसानी से मिल जाता है। इसलिए गर्मियों में अंडा खाना अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: social media
Hindi
आंखों को फायदा पहुंचाता है अंडा
अंडे में एंटीऑक्सिडेंट ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन मौजूद होते हैं। आंखों की अच्छी हेल्थ, मोतियाबिंद से बचाव में अंडा मदद करता है। इतने गुणों से भरपूर अंडा गर्मियों में खाया जा सकता है।