Lifestyle

45 में भी लगेंगी कमसिन जवान, फॉलो करें विद्या बालन का डाइट प्लान

Image credits: Facebook

छरहरी हो गईं विद्या

विद्या बालन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को हैरान कर दिया।  गोल मटोल दिखने वाली विद्या एक दम फिट हो गईं।चलिए जानते हैं विद्या के डाइट प्लान के बारे में।

Image credits: Facebook

ग्लूटेन फ्री भोजन करती हैं विद्या

विद्या खुद को फिट रखने के लिए ग्लूटेन फ्री खाना खाती हैं और डाइट में होम मेड खाना शामिल करती हैं।

Image credits: Facebook

नो रॉ डाइट को फॉलो करती हैं विद्या

विद्या नो रॉ डाइट लेती हैं मतलब खानपान में कुछ भी कच्चा शामिल नहीं करती हैं मतलब वो कच्ची सब्ज़ियां  कच्चे फल, मीट, और  दूध का सेवन करती हैं।

Image credits: Facebook

न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट

नो रॉ डाइट में ये ख्याल रखना होता है खाने में  न्यूट्रिशन  की मात्रा भरपूर रहे ताकि शरीर में पोषक तत्व पहुंच सके।

Image credits: Facebook

नो रॉ डाइट के फायदे

नो रॉ डाइट में कच्ची चीजें इसलिए नहीं खाई जाती क्योंकि कच्ची चीजों में फ़ूड पोइसनिंग के चांस होते हैं। और बिमारियों की बीमारियों की संभावना कम होती है।

Image credits: Facebook

पके हुए फ़ूड डाइजेस्टिव होते हैं

विद्या मानती हैं की पके हुए फ़ूड को पचाने में आसानी रहती है। पकाने पर फूड्स के कॉम्पलेक्स प्रोटीन और फाइबर ब्रेक होने लगते हैं और जल्दी डाइजेस्ट हो जाते हैं।

Image credits: Facebook

दम भर कर निहारेंगे लोग,जब पहनेंगी 'यक्षिणी' Actress के 8 Blouse Design

हटकर है Shilpa Shetty का ब्लाउज कलेक्शन, आप भी करें Try

Brain Health: दिमाग की बत्ती जला देते हैं ये फूड्स,खाने में करें शामिल

Eid पर 1K में हो जाएगा जुगाड़,Try करें Mahira Sharma के 8 ब्लाउज