45 में भी लगेंगी कमसिन जवान, फॉलो करें विद्या बालन का डाइट प्लान
Image credits: Facebook
छरहरी हो गईं विद्या
विद्या बालन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को हैरान कर दिया। गोल मटोल दिखने वाली विद्या एक दम फिट हो गईं।चलिए जानते हैं विद्या के डाइट प्लान के बारे में।
Image credits: Facebook
ग्लूटेन फ्री भोजन करती हैं विद्या
विद्या खुद को फिट रखने के लिए ग्लूटेन फ्री खाना खाती हैं और डाइट में होम मेड खाना शामिल करती हैं।
Image credits: Facebook
नो रॉ डाइट को फॉलो करती हैं विद्या
विद्या नो रॉ डाइट लेती हैं मतलब खानपान में कुछ भी कच्चा शामिल नहीं करती हैं मतलब वो कच्ची सब्ज़ियां कच्चे फल, मीट, और दूध का सेवन करती हैं।
Image credits: Facebook
न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट
नो रॉ डाइट में ये ख्याल रखना होता है खाने में न्यूट्रिशन की मात्रा भरपूर रहे ताकि शरीर में पोषक तत्व पहुंच सके।
Image credits: Facebook
नो रॉ डाइट के फायदे
नो रॉ डाइट में कच्ची चीजें इसलिए नहीं खाई जाती क्योंकि कच्ची चीजों में फ़ूड पोइसनिंग के चांस होते हैं। और बिमारियों की बीमारियों की संभावना कम होती है।
Image credits: Facebook
पके हुए फ़ूड डाइजेस्टिव होते हैं
विद्या मानती हैं की पके हुए फ़ूड को पचाने में आसानी रहती है। पकाने पर फूड्स के कॉम्पलेक्स प्रोटीन और फाइबर ब्रेक होने लगते हैं और जल्दी डाइजेस्ट हो जाते हैं।