शौहर चूम लेंगे हाथों को,जब ईद-उल-अधा में चढ़ेगा डिज़ाइनर मेहंदी का रंग
lifestyle Jun 11 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:Pinterest
Hindi
ये मेहंदी डिज़ाइन है ट्रेंड में
आजकल इस मेहंदी डिजाइन का काफी चलन है जिसमें दोनों हाथ की मेहंदी एक जैसी होती हैं और मिलने पर डिजाइन कंप्लीट हो जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
बैक हैंड पर इस तरह की मेहंदी डिजाइन काफी पसंद की जाती है। बकरीद में आप इस तरह की मेहंदी लगाएंगी तो सब मेहंदी डिजाइनर का नाम पूछेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन
अगर आप भरे हाथ की मेहंदी डिजाइन नहीं चाहती हैं तो यह डिजाइन भी काफी सुंदर है और आसानी से हाथों में लग जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोरक़्क़न मेहंदी डिज़ाइन
यह मेहंदी डिजाइन काफी यूनिक है जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां और गुलाब की डिजाइन बनी है। बकरीद में अगर आप भरे हाथ की मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो इसको भी ट्राई कर सकती।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंडो अरबी मेहंदी डिजाइन
नाम से ही पता चल रहा है कि यह मेहंदी डिजाइन अरबी और इंडियन कल्चर का मिश्रण है। इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह के पैटर्न खूब पसंद किए जाते हैं। वहां के टीवी शोज में आप अक्सर ब्राइड के हाथों में इस तरह की मेहंदी देख सकेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
अरबी मेहंदी डिजाइन
अरबी मेहंदी डिजाइन काफी लंबे समय से भारतीयों के बीच में पसंद की जा रही है। इस डिजाइन की खासियत यह होती है कि यह थोड़ी मोटी डिजाइन होती है।