शौहर चूम लेंगे हाथों को,जब ईद-उल-अधा में चढ़ेगा डिज़ाइनर मेहंदी का रंग
Hindi

शौहर चूम लेंगे हाथों को,जब ईद-उल-अधा में चढ़ेगा डिज़ाइनर मेहंदी का रंग

ये मेहंदी डिज़ाइन है ट्रेंड में
Hindi

ये मेहंदी डिज़ाइन है ट्रेंड में

आजकल इस मेहंदी डिजाइन का काफी चलन है जिसमें दोनों हाथ की मेहंदी एक जैसी होती हैं और मिलने पर डिजाइन कंप्लीट हो जाती है।

Image credits: Pinterest
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर इस तरह की मेहंदी डिजाइन काफी पसंद की जाती है। बकरीद में आप इस तरह की मेहंदी लगाएंगी तो सब मेहंदी डिजाइनर का नाम पूछेंगे।

Image credits: Pinterest
फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन
Hindi

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर आप भरे हाथ की मेहंदी डिजाइन नहीं चाहती हैं तो यह डिजाइन भी काफी सुंदर है और आसानी से हाथों में लग जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोरक़्क़न मेहंदी डिज़ाइन

यह मेहंदी डिजाइन काफी यूनिक है जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां और गुलाब की डिजाइन बनी है। बकरीद में अगर आप भरे हाथ की मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो इसको भी ट्राई कर सकती।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो अरबी मेहंदी डिजाइन

नाम से ही पता चल रहा है कि यह मेहंदी डिजाइन अरबी और इंडियन कल्चर  का मिश्रण है। इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह के पैटर्न खूब पसंद किए जाते हैं। वहां के टीवी शोज में आप अक्सर ब्राइड के हाथों में इस तरह की मेहंदी देख सकेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

अरबी मेहंदी डिजाइन

अरबी मेहंदी डिजाइन काफी लंबे समय से भारतीयों के बीच में पसंद की जा रही है। इस डिजाइन की खासियत यह होती है कि यह थोड़ी मोटी डिजाइन होती है।

Image credits: Pinterest

चांद भी करेगा पर्दा, जब बक़रीद में पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा से 8 सूट

खाला भी लगेंगी ज़ोहरा जबी,जब बकरीद में पहनेंगी श्वेता तिवारी सी अनारकली

सावन में लगेगी आग,जब पहन कर निकलेंगी निवेदिता गौड़ा सी 8 साड़ी

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज हैं मां की छाया,गजब है साड़ी Look