Lifestyle
आजकल इस मेहंदी डिजाइन का काफी चलन है जिसमें दोनों हाथ की मेहंदी एक जैसी होती हैं और मिलने पर डिजाइन कंप्लीट हो जाती है।
बैक हैंड पर इस तरह की मेहंदी डिजाइन काफी पसंद की जाती है। बकरीद में आप इस तरह की मेहंदी लगाएंगी तो सब मेहंदी डिजाइनर का नाम पूछेंगे।
अगर आप भरे हाथ की मेहंदी डिजाइन नहीं चाहती हैं तो यह डिजाइन भी काफी सुंदर है और आसानी से हाथों में लग जाएगी।
यह मेहंदी डिजाइन काफी यूनिक है जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां और गुलाब की डिजाइन बनी है। बकरीद में अगर आप भरे हाथ की मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो इसको भी ट्राई कर सकती।
नाम से ही पता चल रहा है कि यह मेहंदी डिजाइन अरबी और इंडियन कल्चर का मिश्रण है। इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में इस तरह के पैटर्न खूब पसंद किए जाते हैं। वहां के टीवी शोज में आप अक्सर ब्राइड के हाथों में इस तरह की मेहंदी देख सकेंगे।
अरबी मेहंदी डिजाइन काफी लंबे समय से भारतीयों के बीच में पसंद की जा रही है। इस डिजाइन की खासियत यह होती है कि यह थोड़ी मोटी डिजाइन होती है।