Hindi

खाला भी लगेंगी ज़ोहरा जबी,जब बकरीद में पहनेंगी श्वेता तिवारी सी अनारकली

Hindi

पिंक फ्रंट ओपन अनारकली सूट

श्वेता ने पिंक अनारकली सूट पहना है जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी है। मिनिमल मेकअप, खुले बाल और हैवी स्टोन इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है जिसमें  वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्यूशिया पिंक अनारकली

फ्यूशिया पिंक अनारकली सूट पर हैवी जरी का काम है।  श्वेता ने मैचिंग इयररिंग पहनी है।  लाइट मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो अनारकली

गर्मियों के दिन में स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखने के लिए श्वेता का येलो अनारकली कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है। श्वेता ने छोटी इयररिंग, लाइट मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

टील ब्लू अनारकली

श्वेता ने यहां टील ब्लू अनारकली कुर्ता सेट पहना है जिस पर जरी और मुकेश का वर्क है। मिनिमल मेकअप  खुले बालों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल अनारकली

पर्पल कलर की अनारकली पर गोटा वर्क है। श्वेता ने चांद बाली, न्यूड मेकअप, खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेवी ब्लू अनारकली कुर्ता सेट

नेवी ब्लू रेयॉन अनारकली कुर्ता सेट पर मल्टी कलर थ्रेड एंब्रायडरी है। श्वेता ने नेट का दुपट्टा पेयर  किया है।  लेयर्ड इयररिंग, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सावन में लगेगी आग,जब पहन कर निकलेंगी निवेदिता गौड़ा सी 8 साड़ी

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज हैं मां की छाया,गजब है साड़ी Look

खिल उठेगा सुनहरा बदन, जब पहनेंगी TV की 'नागिन' के 8 Blouse Designs

लगेंगी रियासत की मलिका,जब  ईद-उल-अधा में पहनेंगी पाकिस्तानी गरारा