Lifestyle

सावन में लगेगी आग,जब पहन कर निकलेंगी निवेदिता गौड़ा सी 8 साड़ी

Image credits: Instagram

पिंक नेट साड़ी

अगर आप गर्मियों में कूल  नजर आना चाहती हैं तो निवेदिता की पिंक नेट  साड़ी कॉपी कर सकती है जिस पर वाइट एंब्रॉयडरी है। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

ग्रीन सिल्क साड़ी

सावन में आप निवेदिता की ग्रीन सिल्क साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां ऑनलाइन ₹1500 में आसानी से मिल जाती है। इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी सुंदर लगती है।

Image credits: Instagram

रेड साड़ी

गर्मियों में कंफर्टेबल और वाइब्रेंट नज़र आना हैं तो रेड कॉटन साड़ी कॉपी कर सकती हैं। निवेदिता ने गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है।कानों में झुमकी और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: Instagram

पर्पल साड़ी

पर्पल कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ निवेदिता ने फेक कॉलर कैरी किया है। मैचिंग इयररिंग और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड साड़ी

निवेदिता ने यहां रेड कॉटन साड़ी पहनी है जिसका बॉर्डर येलो है। खुले बाल, लाइट मेकअप और ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

लाइम ग्रीन साड़ी

गर्मियों में लाइम ग्रीन कलर रिफ्रेशिंग लगता है।निवेदिता ने लाइम ग्रीन चुनरी प्रिंट की साड़ी पहनी है । मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पर्पल साड़ी

निवेदिता ने यहां पर्पल और गोल्डन कंट्रास्ट सिल्क साड़ी पहना है साथ में पीला ब्लाउज कैरी किया है। खुले बाल और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज हैं मां की छाया,गजब है साड़ी Look

लगेंगी रियासत की मलिका,जब  ईद-उल-अधा में पहनेंगी पाकिस्तानी गरारा 

गालों में छा जाएगी गुलाली,जब BF के साथ डेट में पहनेंगी अनन्या सी ड्रेस

ईद पर सब देंगे ईदी, जब बनाएंगी स्पेशल 9 पाकिस्तानी नॉनवेज रेसिपी