Lifestyle

ग्रीन अनारकली कुर्ता

अगर आप बकरीद में बहुत हैवी आउटफिट पहनना चाहती हैं तो सोनाक्षी का ग्रीन अनारकली कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की अनारकली मार्केट में आपको 5000 से 10000 के बीच में मिलेगी।

Image credits: Facebook

नेवी ब्लू अनारकली

अगर आप स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी रहना चाहती हैं तो सोनाक्षी की नेवी ब्लू रेयान अनारकली कॉपी कर सकती हैं जिस पर थ्रेड  एंब्रॉयडरी है। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: Facebook

व्हाइट सलवार कुर्ता सेट

व्हाइट कलर के सलवार कुर्ता सेट पर जरी का काम है। सोनाक्षी ने अफगानी सलवार पहनी है। इसके साथ मैचिंग झुमकी या चांदबाली बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Facebook

काफ्तान शरारा सेट

एथेनिक आउटफिट में फैशनेबल नजर आना चाहती है तो सोनाक्षी का काफ्तान शरारा सेट कॉपी कर सकती हैं जिस पर एंब्रॉयडरी है। आउटफिट आप डिजाइनर से डिजाइन भी करा सकती हैं।

Image credits: Facebook

बॉटल ग्रीन लहंगा कुर्ता

बॉटल ग्रीन रॉयल कलर माना जाता है बकरीद में अगर आप इस कुर्ता सेट को पहनती हैं तो हर नजर सिर्फ आपको देखेगी इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Facebook

व्हाइट शरारा सेट

व्हाइट कलर के शरारा सेट पर ब्लैक एंब्रॉयडरी है। सोनाक्षी ने पेप्लम कुर्ता पहना है। ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Facebook

फ्लोरोसेंट शरारा सेट

फ्लोरोसेंट शरारा कुर्ता सेट पर मिरर वर्क है और थ्रेड का काम है साथ ही शरारा और कुर्ते के बॉर्डर पर टैसल लगे हुए हैं। बकरीद के लिए यह कुर्ता सेट भी बेहतरीन ऑप्शन है।

 

Image credits: Facebook

खाला भी लगेंगी ज़ोहरा जबी,जब बकरीद में पहनेंगी श्वेता तिवारी सी अनारकली

सावन में लगेगी आग,जब पहन कर निकलेंगी निवेदिता गौड़ा सी 8 साड़ी

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज हैं मां की छाया,गजब है साड़ी Look

लगेंगी रियासत की मलिका,जब  ईद-उल-अधा में पहनेंगी पाकिस्तानी गरारा