Lifestyle

New Year पार्टी में लगेंगी पटाखा, पहनें Kiara Advani की 10 ड्रेस

Image credits: insta

हाई स्लिट ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में आप कियारा की रेड हाई स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने शिमरी ड्रेस को न्यू ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप संग चुना है। आप भी ये लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

बार्बी ड्रेस

अगर आप रिवीलिंग क्लोथ पहनना पसंद करती हैं तो न्यू ईयर पार्टी में कियार के स्ट्रेट हाई स्लिट स्कर्ट और ब्रालेट ब्लाउज को रिक्रिएट करें। आप थाई स्लिट की जगह फुल स्कर्ट पहन सकती हैं। 

Image credits: Getty

वेलवेट कोआर्ड सेट

न्यू ईयर पार्टी में सर्दी गजब की होगी। अगर आप फैशन के साथ ठंड से बचना चाहती हैं को कियारा की तरह को आर्ड सेट पहनें। मार्केट और ऑनलाइन ऐसे कई सूट आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: Getty

शॉर्ट ड्रेस

ग्रे शॉर्ट ड्रेस को एक्ट्रेस ने वन साइड डिजाइनर स्कर्ट के साथ पेयर किया है। उन्होंने सिल्वर फुटवियर से लुक कंप्लीट किया। आप भी इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। 

Image credits: Getty

शॉर्ट ड्रेस विद ब्लेजर

शॉर्ट ड्रेस विद ब्लेजर ट्रेंड में है। आप सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस को मैचिंग ब्लेजर और फुटवियर के साथ टाइअप करें। वहीं मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर लुक से लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Getty

सिल्वर ड्रेस

इन दिनों सिल्वर कलर खूब पसंद किया जा रहा है। आप कियारा की ड्रेस से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। आर सिल्वर मिडी को लॉन्ग कोर्ट और बूट्स के साथ पेयर करें। 

Image credits: Getty

ऑल ब्लैक लुक

अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद नहीं करती हैं,तो कियारा की तरह ब्लैक जींस,ब्लैक टॉप पहनें। मॉर्डन लुक के लिए आप लैदर जैकेट वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

शिमरी जंपसूट

ब्लू शिमरी जंपसूट में कियारा कहर ढा रही हैं। न्यू ईयर पार्टी के लिए आप इस तरह के आउटफिट को भी ऑप्शन बना सकी हैं। ग्लोइंग संग ये लुक ग्लैमरस लगता है। 

Image credits: Getty

रेड गाउन

इन दिनों फिश कट गाउन ट्रेंड में है। आप भी न्यू ईयर पार्टी में कियारा की तरह रेड गाउन पहनें। मेकअप सिंपल रखें आप सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।  

Image credits: Getty

कभी चलाते थे सोडा शॉप,अब खड़ी कर दी 1900 करोड़ की कंपनी

पड़ोसन भी पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Jasmin Bhasin के 10 आउटफिट

एक हफ्ते में होगा 5 किलो कम - फॉलो करें श्वेता तिवारी की डाइट

राधिका मर्चेंट जैसी अमीर लगेंगी आप,2 हजार में रिक्रिएट करें रॉयल लुक