Lifestyle
नीना गुप्ता को देख कर यही लगता है की उम्र महज़ एक नंबर है। 60 प्लस में नीना गुप्ता का “वे ऑफ ड्रेसिंग” गजब का है।
नीना के स्टाइल से उनकी उम्र के ही नहीं बल्कि न्यू जनरेशन भी इंस्पायर होती हैं।
नीना बोल्ड नेक, स्लीवलेस, बैकलेस और कभी-कभी डिफरेंट डिजाइनर ब्लाउज को कैरी करती हैं। ऐसा करके वह हर बार साड़ी में भी फ्रेश सी नजर आती हैं।
नीना ने प्लेन पीली साड़ी के साथ हॉलटर नेक ब्लाउज कैरी किया है जो उनकी साड़ी स्टाइलिंग को खूबसूरत बना रही है।
ग्रीन कलर की सिंपल साड़ी के साथ नीना ने फिर स्टाइलिश ब्लाउज़ कैरी किया जो उनके लुक को रॉयल बना रही है।
नीना की ये साड़ी बहुत प्यारी है जिसके साथ उन्होंने टर्टल नेक ब्लाउज़ पहना है और रेड ज्वेलरी मैच किया है।
Year Ender: 2023 में हनीमून के लिए कपल्स के फेवरेट बनें 5 डेस्टिनेशन
PCO पर 500 रूपये में काम ,कपड़ा मिल में नौकरी,आज है 280 करोड़ नेट वर्थ
New Year पार्टी में लगेंगी पटाखा, पहनें Kiara Advani की 10 ड्रेस
कभी चलाते थे सोडा शॉप,अब खड़ी कर दी 1900 करोड़ की कंपनी