Lifestyle

PCO पर 500 रूपये में काम ,कपड़ा मिल में नौकरी,आज है 280 करोड़ नेट वर्थ

Image credits: our own

देश के सबसे बड़े कॉमेडियन है कपिल

कपिल शर्मा देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कहे जाते हैं। शायद ही  कोई ऐसा घर हो जहां उनका शो ना देखा जाता हो।

Image credits: our own

लंबा संघर्ष रहा है कपिल शर्मा का

एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि उन्होंने pco पर काम किया जहां पर उन्हें ₹500 मिलते थे, दसवीं के बाद एक कपड़ा मिल में काम किया जहां ₹900 मिलते थे।

Image credits: our own

22 साल की उम्र में सर से उठा पिता का साया

कपिल जब  22 साल के थे तब उनके पिता की मौत हो गई । चूंकि कपिल के पिता पुलिस विभाग में थे इसलिए उन्हें नौकरी का ऑफर मिला लेकिन कपिल ने मना कर दिया।

Image credits: our own

ग्रेजुएशन के बाद मुंबई पहुंचे काम की तलाश में

पिता की मौत के बाद कपल को आर्थिक तंगी झेलना पड़ा ₹1200 जेब में रखकर वह मुंबई काम की तलाश में गए लेकिन खाली हाथ वापस घर लौटना पड़ा।

Image credits: our own

ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज बना टर्निंग प्वाइंट

कपिल ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में ऑडिशन दिया लेकिन पहली बार रिजेक्ट हो गए।  दोबारा ऑडिशन दिया इस बार वह सिलेक्ट भी हुए और विनर भी बने।

Image credits: our own

प्राइज मनी से बहन की शादी

लाफ्टर चैलेंज की जीत में कपिल को 10 लाख प्राइस मनी मिला था जिसे उन्होंने अपनी बहन की शादी कराई थी।

Image credits: our own

लाफ्टर चैलेंज बना सफलता का प्लेटफॉर्म

लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद कपिल ने कभी पलट कर पीछे नहीं देखा। अब वह जहां पैर रखते थे वहां पर कामयाबी मिलती थी।

Image credits: our own

कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी

कॉलेज के दिनों में कपिल और गिन्नी एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन लाफ्टर चैलेंज में रिजेक्शन के बाद गिन्नी से बात करना बंद कर दिया था।

Image credits: our own

गिन्नी के पापा ने रिश्ते से मना किया

जब कपिल को सफलता मिल गई तो कपिल की मां गिन्नी के पापा के पास रिश्ता लेकर गई लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

Image credits: our own

कपिल और गिन्नी की शादी

जब कपिल पूरी तरह से मुंबई में सेटल हो गए तब 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में कपिल की शादी गिन्नी से हो गई।

 

Image credits: our own

280 करोड़ है कपिल की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा के नेटवर्थ 280 करोड़ है। उनके पास वोल्वो, मर्सिडीज़,रेंज  रोवर समेत आधा दर्जन गाड़ियां है।

Image credits: our own

New Year पार्टी में लगेंगी पटाखा, पहनें Kiara Advani की 10 ड्रेस

कभी चलाते थे सोडा शॉप,अब खड़ी कर दी 1900 करोड़ की कंपनी

पड़ोसन भी पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Jasmin Bhasin के 10 आउटफिट

एक हफ्ते में होगा 5 किलो कम - फॉलो करें श्वेता तिवारी की डाइट