Lifestyle
कपिल शर्मा देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कहे जाते हैं। शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां उनका शो ना देखा जाता हो।
एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि उन्होंने pco पर काम किया जहां पर उन्हें ₹500 मिलते थे, दसवीं के बाद एक कपड़ा मिल में काम किया जहां ₹900 मिलते थे।
कपिल जब 22 साल के थे तब उनके पिता की मौत हो गई । चूंकि कपिल के पिता पुलिस विभाग में थे इसलिए उन्हें नौकरी का ऑफर मिला लेकिन कपिल ने मना कर दिया।
पिता की मौत के बाद कपल को आर्थिक तंगी झेलना पड़ा ₹1200 जेब में रखकर वह मुंबई काम की तलाश में गए लेकिन खाली हाथ वापस घर लौटना पड़ा।
कपिल ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में ऑडिशन दिया लेकिन पहली बार रिजेक्ट हो गए। दोबारा ऑडिशन दिया इस बार वह सिलेक्ट भी हुए और विनर भी बने।
लाफ्टर चैलेंज की जीत में कपिल को 10 लाख प्राइस मनी मिला था जिसे उन्होंने अपनी बहन की शादी कराई थी।
लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद कपिल ने कभी पलट कर पीछे नहीं देखा। अब वह जहां पैर रखते थे वहां पर कामयाबी मिलती थी।
कॉलेज के दिनों में कपिल और गिन्नी एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन लाफ्टर चैलेंज में रिजेक्शन के बाद गिन्नी से बात करना बंद कर दिया था।
जब कपिल को सफलता मिल गई तो कपिल की मां गिन्नी के पापा के पास रिश्ता लेकर गई लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
जब कपिल पूरी तरह से मुंबई में सेटल हो गए तब 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में कपिल की शादी गिन्नी से हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा के नेटवर्थ 280 करोड़ है। उनके पास वोल्वो, मर्सिडीज़,रेंज रोवर समेत आधा दर्जन गाड़ियां है।