मायके में जमेगी धाक,रक्षाबंधन में पहनें 8 फुल स्लीव Embroidered Blouse
Image credits: instagram
कलमकारी हैंडवर्क मरून ब्लाउज
सिंपल सी साड़ी में कॉन्ट्रास्ट कलर के कलमकारी हैंडवर्क ब्लाउज जान डाल देते हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको आसानी से ऑनलाइन 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
शिमरी ऑफ शोल्डर 3D ब्लाउज
मॉर्डन लुक के लिए आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले 3D ब्लाउज चुन सकती हैं। ऑफ शोल्डर फुल स्लीव ब्लाउज के साथ लाइट ज्वेलरी आपके लुक को पूरा कर देगी।
Image credits: instagram
नेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
सीक्वेन या फिर पर्ल वर्क वाले साड़ी-लहंगा के साथ आप एम्ब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज प्लेन साटन साड़ी में भी कमाल लगेंगे।
Image credits: instagram
गोल्डन बीड्स ब्लाउज
बीड्स वर्क वाली साड़ी के साथ आप गोल्डन बीड्स फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। आप मैरून प्लेन साटन साड़ी में भी ऐसा ब्लाउज पेयर कर क्लासी लगेंगी।
Image credits: instagram
जैकेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
आजकल जैकेट लुक वाले ब्लाउज भी बहुत ज्यादा फैशन में है। आप फुल स्लीव्स वाले जैकेट ब्लाउज पहन यूनिक लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
व्हाइट गोल्ड डोरी ब्लाउज
प्लेन हो या फिर प्रिंटेड साड़ी, आप व्हाइट गोल्ड डोरी ब्लाउज पहन अप्सरा लगेंगी। अपनी वॉर्डरोब में व्हाइट गोल्ड डोरी ब्लाउज जरूर रखें।
Image credits: pinterest
हैंड एम्ब्रॉयडरी मिरर वर्क ब्लाउज
अगर शादी के बाद पहली बार रक्षाबंधन में मायके जा रही हैं तो हैंड एम्ब्रॉयडरी मिरर वर्क ब्लाउज बेस्ट चॉइज रहेगा। ऐसे ब्लाउज में सिल्वर थ्रेड वर्क भी होता है।