Lifestyle

मायके में जमेगी धाक,रक्षाबंधन में पहनें 8 फुल स्लीव Embroidered Blouse

Image credits: instagram

कलमकारी हैंडवर्क मरून ब्लाउज

सिंपल सी साड़ी में कॉन्ट्रास्ट कलर के कलमकारी हैंडवर्क ब्लाउज जान डाल देते हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको आसानी से ऑनलाइन 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

शिमरी ऑफ शोल्डर 3D ब्लाउज

मॉर्डन लुक के लिए आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले 3D ब्लाउज चुन सकती हैं। ऑफ शोल्डर फुल स्लीव ब्लाउज के साथ लाइट ज्वेलरी आपके लुक को पूरा कर देगी।

Image credits: instagram

नेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

सीक्वेन या फिर पर्ल वर्क वाले साड़ी-लहंगा के साथ आप एम्ब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज प्लेन साटन साड़ी में भी कमाल लगेंगे।

Image credits: instagram

गोल्डन बीड्स ब्लाउज

बीड्स वर्क वाली साड़ी के साथ आप गोल्डन बीड्स फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। आप मैरून प्लेन साटन साड़ी में भी ऐसा ब्लाउज पेयर कर क्लासी लगेंगी।

Image credits: instagram

जैकेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

आजकल जैकेट लुक वाले ब्लाउज भी बहुत ज्यादा फैशन में है। आप फुल स्लीव्स वाले जैकेट ब्लाउज पहन यूनिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

व्हाइट गोल्ड डोरी ब्लाउज

प्लेन हो या फिर प्रिंटेड साड़ी, आप व्हाइट गोल्ड डोरी ब्लाउज पहन अप्सरा लगेंगी। अपनी वॉर्डरोब में व्हाइट गोल्ड डोरी ब्लाउज जरूर रखें।

Image credits: pinterest

हैंड एम्ब्रॉयडरी मिरर वर्क ब्लाउज

अगर शादी के बाद पहली बार रक्षाबंधन में मायके जा रही हैं तो हैंड एम्ब्रॉयडरी मिरर वर्क ब्लाउज बेस्ट चॉइज रहेगा। ऐसे ब्लाउज में सिल्वर थ्रेड वर्क भी होता है।

Image credits: pinterest

45+ में भी दिखेंगी प्रॉपर पटोला, स्टाइल करें अनपुमा सी साड़ी-ब्लाउज

दाग,मुहांसों और झुर्रियों की होगी छुट्टी, ट्राई करें Pumpkin Face Mask

महरानी जैसी चमकेंगी आप,जब पहनकर निकलेंगी ऐसी 10 हैंडलूम साड़ी

Hariyali Teej 2024: सावन की बहार संग अपनों को भेजें हरियाली तीज संदेश