Lifestyle

Sana के Embroidered कुर्ते पहनकर निकलें, अम्मी बोलेंगी 'माशाअल्लाह'

Image credits: instagram

contemporary style के लिए शरारा से करें खुद को तैयार

Sana ने इस कलेक्शन में ट्रेडिशनल क्राफ्टेड रॉ सिल्क ऑर्गेजा शरारा पहना है। contemporary style के लिए आप भी इस तरह के सूट ट्राई करें।  

Image credits: instagram

नेट स्लीव्स के साथ पर्पल कुर्ता सेट

पर्पल कलर के इस कुर्ते में नेट स्लीव्स और दुपट्टे में फ्लोरल वर्क किया था। साथ में हैवी ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा रही है। 

Image credits: instagram

चोकर के साथ कैरी करें फुल स्लीव्स एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता

ईद के त्योहार में आप नेवी ब्लू कलर का एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता सेट कैरी कर सकती हं। साथ में चोकर सेट या रानी हार बहुत प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram

लॉन्ग एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट

अगर आपको अनारकली या शरारा पैटर्न नहीं पसंद है तो लॉन्ग एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट का चुनाव भी कर सकते हैं। बैक में राउंड नेक बहुत प्यारा लगता है। 

Image credits: instagram

लूज लॉन्ग कुर्ता करें ट्राई

महरून रंग के कुर्ते में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी भी बहुत अच्छी लगती है। आप चाहे तो लूज कुर्ता भी ट्राय कर सकते हैं। 

Image credits: instagram

ब्राउन एम्ब्रॉयडरी कुर्ते के साथ सिग्नेचर रिंग करें ट्राई

ब्राउन एम्ब्रॉयडरी कुर्ते के साथ सिग्नेचर रिंग सना की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। आप भी  ये लुक ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: instagram

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी अनारकली कुर्ता

एम्ब्रॉयडरी अनारकली कुर्ता सेट पार्टी वियर में बहुत खूबसूरत लगता है। आप इसके साथ बिना ज्वेलरी के भी खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: instagram

साइड कट स्लीव्स देती हैं डिसेंट लुक

एम्ब्रॉयडरी सूट में अगर साइड कट स्लीव्स पहने जाए तो वाकई ये डीसेंट लुक देते हैं। आप भी ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

सब कहेंगे उफ्फ पटाखा! वियर करें Parineeti Chopra के आउटफिट

कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार

ननद पर भारी भाभी श्लोका,जूलरी कलेक्शन में Isha Ambani को छोड़ा पीछे

देखते ही बहक जाएंगे पतिदेव,कैरी करें 10 Blouse Designs