सब कहेंगे उफ्फ पटाखा! वियर करें Parineeti Chopra के आउटफिट
lifestyle Mar 28 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
पंजाबी पटियाला सूट
न्यूली वेड पर परिणीति चोपड़ा का रेड पंजाबी पटियाला सूट खिलेगा। इस आप शादी-पार्टी से लेकर पूजा-पाठ में भी पहन सकती हैं। 3-4 हजार में ये सेट आराम से मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
एब्रॉयर्ड कोआर्ड सेट
अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो परिणीति की तरह एब्रॉयर्ड को आर्ड सेट चुनें। चूड़ा हैवी नेकलेस और हील्स कैरी करें। मेकअप जितना मिनिमल होगा लुक उतना खिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड लहंगा सेट
नई शादी हुई है और हैवी स्टफ नहीं पहनना चाहती हैं तो परणीति की कपह प्रिंटेड लहंगे को ऑफ शोल्डर या स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर करें। मैचिगं जूलरी ओर ब्राइड मेकअप अटायर संग खिलेगा।
Image credits: insta
Hindi
शिमरी को-आर्ड सेट
आजकल को-आर्ड सेट खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी परणीति की तरह शिमरी और सीक्वेंन फैब्रिक सेट चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों ही ऐसे पैटर्न की कई डिजाइन मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लाजो सेट
घर पर पहनने के लिए परणीति का प्रिंटेड प्लाजो सेट बेस्ट है। आप ऑनलाइन स्टोर Messho,Myntra से ऐसे पैर्टन के सूट 500-700 में आराम से खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक नेट साड़ी
ब्लैक नेट साड़ी महफिल की जान होती है। सबसे अलग दिखना है तो सिल्वर जूलरी और न्यूड लिपस्टिक संग ऐसी साड़ी वियर करें। स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद है तो उसे भी चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक लहंगा
ब्लैक लहंगा हर पैटर्न पर अच्छा लगता है लेकिन बनारसी लहंगा अलग ही वाइब देता है। आप भी परणीति की राउंड नेक ब्लाउज संग ऐसा लहंगा को ग्रीन एमराल्ड जूलरी संग टीमअप कर सकती हैं।