Lifestyle

सब कहेंगे उफ्फ पटाखा! वियर करें Parineeti Chopra के आउटफिट

Image credits: insta

पंजाबी पटियाला सूट

न्यूली वेड पर परिणीति चोपड़ा का रेड पंजाबी पटियाला सूट खिलेगा। इस आप शादी-पार्टी से लेकर पूजा-पाठ में भी पहन सकती हैं। 3-4 हजार में ये सेट आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: insta

एब्रॉयर्ड कोआर्ड सेट

अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो परिणीति की तरह एब्रॉयर्ड को आर्ड सेट चुनें। चूड़ा हैवी नेकलेस और हील्स कैरी करें। मेकअप जितना मिनिमल होगा लुक उतना खिलेगा।

Image credits: Instagram

प्रिंटेड लहंगा सेट

नई शादी हुई है और हैवी स्टफ नहीं पहनना चाहती हैं तो परणीति की कपह प्रिंटेड लहंगे को ऑफ शोल्डर या स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर करें। मैचिगं जूलरी ओर ब्राइड मेकअप अटायर संग खिलेगा।
 

Image credits: insta

शिमरी को-आर्ड सेट

आजकल को-आर्ड सेट खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी परणीति की तरह शिमरी और सीक्वेंन फैब्रिक सेट चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों ही ऐसे पैटर्न की कई डिजाइन मिल जाएंगी।
 

Image credits: Instagram

प्लाजो सेट

घर पर पहनने के लिए परणीति का प्रिंटेड प्लाजो सेट बेस्ट है। आप ऑनलाइन स्टोर Messho,Myntra से ऐसे पैर्टन के सूट 500-700 में आराम से खरीद सकती हैं।

Image credits: insta

ब्लैक नेट साड़ी

ब्लैक नेट साड़ी महफिल की जान होती है। सबसे अलग दिखना है तो सिल्वर जूलरी और न्यूड लिपस्टिक संग ऐसी साड़ी वियर करें। स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद है तो उसे भी चुन सकती हैं।

Image credits: insta

ब्लैक लहंगा

ब्लैक लहंगा हर पैटर्न पर अच्छा लगता है लेकिन बनारसी लहंगा अलग ही वाइब देता है। आप भी परणीति की राउंड नेक ब्लाउज संग ऐसा लहंगा को ग्रीन एमराल्ड जूलरी संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: PTI

कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार

ननद पर भारी भाभी श्लोका,जूलरी कलेक्शन में Isha Ambani को छोड़ा पीछे

देखते ही बहक जाएंगे पतिदेव,कैरी करें 10 Blouse Designs

शौहर कहेंगे ज़ोहरा जबी, जब ईद में पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा के कुर्ता सेट