कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार
Hindi

कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार

यूरोप ट्रिप में प्लान कर सकते हैं Poland
Hindi

यूरोप ट्रिप में प्लान कर सकते हैं Poland

आप  50 -70 K round trip फ्लाइट में Poland पहुंच जाएंगे। वहां 4000 रुपये होटल (3 स्टार) में खर्च होंगे। 

Image credits: social media
50 हजार में 5 दिन गुजार सकते हैं Bulgaria में
Hindi

50 हजार में 5 दिन गुजार सकते हैं Bulgaria में

Bulgaria भी यूरोप घूमने के लिए बेस्टसल डेस्टिनेशन मानी जाती है। 5 रात रुकने का रर्ख 50 हजार के करीब आ सकता है। इसमें प्लेन, होटल के खर्चे शामिल हैं। 

Image credits: social media
Romania की खूबसूरती समां जाती है जहन में
Hindi

Romania की खूबसूरती समां जाती है जहन में

अगर आप खूबसूरत शहर Romania जाने का प्लान कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 5 दिन का खर्चा 70 हजार रुपये आ सकता है। 
 

Image credits: social media
Hindi

खूबसूरत Beach देखने जाएं Portugal

यूरोप की खूबसूरत जगह में Portugal भी शामिल है। यहां 4 रात रुकने के 27 से 30 हजार रुपये खर्च होंगे। 

Image credits: social media
Hindi

थोड़ा महंगा पड़ेगा Spain का सफर

स्पेन में आपको अन्य यूरोपीय ट्रिप के मुकाबले ज्यादा रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। यहां 6 रात गुजारने के लिए आपको 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लेक और केव के लिए फेमस  Slovenia

1 लाख से कम की कीमत में आप यूरोप के बेहतरीन शहर slovenia घूम सकते हैं। आप यूरोप ट्रिप प्लान करने से पहले ट्रेवल एजेंसी से पूरी जानकारी जरूर लें। 

Image credits: social media

लेना है जन्नत-सा मजा तो घूम आएं दुबई, लाइफटाइम नहीं भूल पाएंगे यादें

बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी के ये लुक हैं एकदम रॉयल!

न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए बेस्ट है इंडिया के ये टॉप 10 प्लेस

दिवाली की छुट्टियों को बनाएं यादगार,10 हजार में घूमें ये 6 हिल स्टेशन