कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार
Image credits: social media
यूरोप ट्रिप में प्लान कर सकते हैं Poland
आप 50 -70 K round trip फ्लाइट में Poland पहुंच जाएंगे। वहां 4000 रुपये होटल (3 स्टार) में खर्च होंगे।
Image credits: social media
50 हजार में 5 दिन गुजार सकते हैं Bulgaria में
Bulgaria भी यूरोप घूमने के लिए बेस्टसल डेस्टिनेशन मानी जाती है। 5 रात रुकने का रर्ख 50 हजार के करीब आ सकता है। इसमें प्लेन, होटल के खर्चे शामिल हैं।
Image credits: social media
Romania की खूबसूरती समां जाती है जहन में
अगर आप खूबसूरत शहर Romania जाने का प्लान कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 5 दिन का खर्चा 70 हजार रुपये आ सकता है।
Image credits: social media
खूबसूरत Beach देखने जाएं Portugal
यूरोप की खूबसूरत जगह में Portugal भी शामिल है। यहां 4 रात रुकने के 27 से 30 हजार रुपये खर्च होंगे।
Image credits: social media
थोड़ा महंगा पड़ेगा Spain का सफर
स्पेन में आपको अन्य यूरोपीय ट्रिप के मुकाबले ज्यादा रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। यहां 6 रात गुजारने के लिए आपको 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
Image credits: social media
लेक और केव के लिए फेमस Slovenia
1 लाख से कम की कीमत में आप यूरोप के बेहतरीन शहर slovenia घूम सकते हैं। आप यूरोप ट्रिप प्लान करने से पहले ट्रेवल एजेंसी से पूरी जानकारी जरूर लें।