Lifestyle
समर में प्रिंटेड और फ्लोरल साड़ी के साथ वी नेक स्लीवलेस को चुनें। ये स्टाइलिश लगने के साथ गर्मी से बचाते हैं। आप ऑनलाइन और बाजार ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं।
इन दिनों प्रिंटेड फैब्रिक ब्लाउज ट्रेंड में है। आप भी माधुरी की तरह राउंड नेक डिजाइन में फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें।
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन गर्मियों के लिए बेस्ट है। ये फैशन के साथ कंफर्ट देते हैं। आप रेडीमेड 500 के अंदर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज आराम से खरीद सकती हैं।
मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन हर साड़ी के साथ खिलता है। ये सदाबहार डिजाइन है जो हर महिला के पास होनी चाहिए। मार्केट में राजस्थानी पैटर्न पर राजस्थानी ब्लाउज के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज प्लेन साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी वियर की जा सकता है। रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो रेडीमेड इस डिजाइन को खरीद वॉर्डरोब में शामिल करें।
आजकल राउंड नेक ब्लाउज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो इस तरह की डिजाइन चुनें। ये रॉयल लुक देते हैं। आप रानी हार या चोकर नेकलेस संग लुक पूरा करें।
मिरर वर्क का दौर लौट आया है। सिंपल साड़ी को डिफरेंट टचअप देने के लिए पिंक य फ्यूशिय ब्लाउज कैरी करें। आप स्लीवलेस और केप स्लीव्स में इसे सिलवा सकती हैं।
साड़ी हो लहंगा हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट लुक देने के लिए डीप वी नेक ब्लाउज बेस्ट है। यहां रॉ सिल्क कपड़े पर ब्रीड सिल्क से एंब्रॉयडरी की गई है। बाजार में ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा।