Lifestyle

देखते ही बहक जाएंगे पतिदेव,कैरी करें 10 Blouse Designs

Image credits: insta

वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज

समर में प्रिंटेड और फ्लोरल साड़ी के साथ वी नेक स्लीवलेस को चुनें। ये स्टाइलिश लगने के साथ गर्मी से बचाते हैं। आप ऑनलाइन और बाजार ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों प्रिंटेड फैब्रिक ब्लाउज ट्रेंड में है। आप भी माधुरी की तरह राउंड नेक डिजाइन में फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: social media

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन गर्मियों के लिए बेस्ट है। ये फैशन के साथ कंफर्ट देते हैं। आप रेडीमेड 500 के अंदर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज आराम से खरीद सकती हैं।

Image credits: insta

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन हर साड़ी के साथ खिलता है। ये सदाबहार डिजाइन है जो हर महिला के पास होनी चाहिए। मार्केट में राजस्थानी पैटर्न पर राजस्थानी ब्लाउज के कई डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: insta

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज प्लेन साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी वियर की जा सकता है। रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो रेडीमेड इस डिजाइन को खरीद वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: insta

राउंड नेक ब्लाउज

आजकल राउंड नेक ब्लाउज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो इस तरह की डिजाइन चुनें। ये रॉयल लुक देते हैं। आप रानी हार या चोकर नेकलेस संग लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क का दौर लौट आया है। सिंपल साड़ी को डिफरेंट टचअप देने के लिए पिंक य फ्यूशिय ब्लाउज कैरी करें। आप स्लीवलेस और केप स्लीव्स में इसे सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हो लहंगा हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट लुक देने के लिए डीप वी नेक ब्लाउज बेस्ट है। यहां रॉ सिल्क कपड़े पर ब्रीड सिल्क से एंब्रॉयडरी की गई है। बाजार में ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा।

Image credits: insta
Find Next One