पति हो जाएंगे लट्टू ! जब पहनेंगी ईशा गुप्ता की स्टाइलिश साड़ियां
lifestyle Jan 08 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
साड़ी कलेक्शन है शानदार ईशा का
वैसे तो ईशा गुप्ता अपने बोल्ड अवतार से चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन ऐक्ट्रेस अपने साड़ी कलेक्शन से फैंस को सरप्राइज़ कर देती हैं।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल साड़ी
ईशा ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहना हुआ है। गले में मिरर ज्वेलरी पहनी है और जूड़े से अपने लुक को कम्प्लीट किया है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन हज़ार रूपये तक आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
मजेंटा साड़ी
मजेंटा कलर की साड़ी के साथ ईशा ने गले में हेवी चोकर पहना है। हाथों में मैचिंग कैरी बैग पहना है। सिल्क की ये साड़ी स्टाइल कर के आप एक डीएम पारम्परिक बहु लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन साड़ी
ईशा ने गोल्डन साड़ी के साथ जूड़े और कुंदन ज्वेलरी के साथ लुक कम्प्लीट किया है। किसी भी मार्किट में इस तरह की गोल्डन साड़ी कम दाम में मिल जाएगी जिसे पहन कर आप अप्सरा लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
रफल साड़ी
ईशा ब्राउन और बादामी शेड की स्ट्रिप्ड रफल साड़ी पहनी है। कानो में हेवी इयरिंग और खुले बालों में वो शानदार लग रही हैं। मीशो एप पर इस तरह की साड़ी आपको कम दाम में मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
शेडेड सिल्क साड़ी
ब्लू और ग्रीन कलर की शेडेड सील साड़ी पर ईशा ने सेसी एम्ब्रोइडरड ब्लाउज पहना है। इस लुक में वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। वेडिंग फंक्शन के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है।
Image credits: our own
Hindi
पेस्टल कलर साड़ी
शिफॉन की पेस्टल शेड की साड़ी पर नेचर प्रिंट है। ये साड़ी आप किसी भी हलके फुल्के इवेंट में पहन सकती हैं। इस के साथ लाइट ज्वेलरी शानदार लगेगी।