Hindi

लोहड़ी पर बहू लगेगी सोनी कुड़ी,गिफ्ट करें डिजाइनर सूट

Hindi

बनारसी सूट

अगर बहू अभी-अभी घर आई है तो आप उसे बनारसी सूट गिफ्ट कर सकती हैं। अनारकली बनारसी सूट दिखने में सुंदर भी लगते हैं और न्यूली ब्राइड पर जंचते भी हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पटियाला सूट

अगर लोहड़ी पर सिंपल सोबर गिफ्ट देना चाहती हैं तो डिजाइनर पटियाला सूट बेस्ट रहेगा। मार्केट में अंगरखा शॉर्ट कुर्ती विद घेरदार प्लाजो सेट मिल जाएंगे। जिसे आप गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

यू कट कुर्ती

डेली वियर के लिए यू कट कुर्ती बेस्ट रहती है। मार्केट से लेकर इंवेट तक आप इसे चुन सकती है। रेडिमेड और टेलर से आप ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

साइड कट कुर्ती

फैशनेबेल लुक के लिए साइड कुर्ती से बेस्ट कुछ नहीं। आप साइड कट कुर्ती को मैचिंग फुल लेंथ पैंट संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। अटायर मिनिमल मेकअप संग खिलेगा। 

Image credits: our own
Hindi

अफगानी सूट

एथनिक वियर में सेसी लुक के लिए अफगानी सूट वियर करें। ये हैवी वेट लेडीज के लिए परफेक्ट है। लूज होने से वेट का भी पता नहीं चलता और फैशन बरकरार रहता है। 

Image credits: our own
Hindi

कॉटन सूट

कॉटन सूट के कई पैर्टन मार्केट में मिल जाएंगे। आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह बेल्ट के साथ दुपट्टा वियर कर स्टनिंग लुक पा सकती है। 

Image credits: our own
Hindi

टिशू सूट

टिशू कपड़े के सूट स्टाइलिश लुक देते हैं। आजकल मैरिड और अनमैरिड सिंपल सोबर लुक के लिए इसे ऑप्शन बना रही हैं। आप हैवी दुपट्टे संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट सूट से बढ़कर कुछ नहीं है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ सेसी लुक देते है। लोहड़ी पर इस ्फ्लोरल प्रिंट सूट को वियर कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own

नॉर्थ से साउथ तक इस तरह मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्यौहार

मालदीव्स जा रहे हैं घूमने -जाने कितना आएगा खर्च, कहां और कब जाएं

बुआ सास भी हो जाएंगी दिवानी,जब कैरी करेंगी Mrunal Thakur के 10 आउटफिट

नौकरी के लिए खाई ठोकरें,अब 800 करोड़ की कंपनी की मालकिन बनी ये महिला