Lifestyle

बुआ सास भी हो जाएंगी दिवानी,जब कैरी करेंगी Mrunal Thakur के 10 आउटफिट

Image credits: insta

यलो लहंगा

मृणाल ठाकुर घेदराद येलो लहंगे में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव्स अटायर को डिफरेंट टच दे रही हैं आप भी ये लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

प्रिंटेड सूट

अगर आप न्यूली ब्राइड हैं तो सिंपल सोबर लुक में भी कमाल लग सकती हैं। एक्ट्रेस ने फुल लेंथ प्रिंटेड सूट को ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग पेयर किया है जो स्टाइलिश लग रही है। 

Image credits: insta

सिल्वर वर्क लहंगा

इन दिनों सिल्वर लंहगे की खूब मांग है अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो सिल्वर वर्क लहंगा जरूर चुनें। मिनिमल और हैवी ज्वेलरी संग मृणाल की तरह आप भी बिजलियां गिरा सकती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल लहंगा

व्हाइट फ्लोरल स्ट्रेट कट लहंगे को मृणाल ठाकुर ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। मार्केट में ऐसा लहंगा मिल जाएग। वेडिंग पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट है। 

Image credits: insta

प्रिंटेड कुर्ती

स्ट्रेट कट लेवेंडर प्रिंटेड कुर्ती में एक्ट्रेस अप्सरा से कम नहीं लग रहीं। उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और फुटवियर संग लुक कंप्लीट किया। आप भी ऐसा लुक ऑफिस के लिए रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

घेरदार कुर्ती सेट

अगर आप पेस्टल कलर पसंद करती हैं तो इन दिनों ऑफ व्हाइट कुर्ती को जरूर खरीदें। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ मार्डन लगती हैं। ऑर्गेंजा पैटर्न पर ऐसी कुर्ती मिल जाएगी। 

Image credits: insta

बनारसी साड़ी

पूजा-पाठ हो शादी बनारसी साड़ी के बिना फंक्शन अधूरा है। आप भी मृणाल की तरह बनारसी साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज संग पेयर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

हाइवेस्ट स्कर्ट विद ब्लाउज

मृणाल ने हाइवेस्ट घेरदार स्कर्ट को डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज संग पेयर किया जो यूनिक लग रहा है। अगर आप साड़ी और लहंगे से बोर हो चुकी हैं तो इस लुक को ट्राई करें। 

Image credits: insta

बनारसी शरारा सेट

बनारसी शरारा सेट रॉयल लुक देता है। ठंड के मौसम में आप इस सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। मृणाल की तरह कंट्रास्ट बंधनी दुपट्टा अटायर में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta

नौकरी के लिए खाई ठोकरें,अब 800 करोड़ की कंपनी की मालकिन बनी ये महिला

मालदीव से अच्छे लक्षद्वीप के ये Street Food,एक बार जरूर करें Try

5 स्टार होटल से ज्यादा आलीशान नीता अंबानी का प्राइवेट जेट,इतनी है कीमत

बिना डाइटिंग के 30 किलो वज़न घटाया सोनाक्षी ने ! ये है Secret tips