सिरके से वेटलॉस करती रश्मिका मंदाना, रोज पीतीं ये स्पेशल चीज
lifestyle Jul 19 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
पुष्पा-2 फेम रश्मिका मंदाना
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की क्यूटनेस पर फैंस जान छिड़कते हैं। वह स्टाइल से फैशन तक के लिए चर्चा में रहती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए उनका डाइट प्लान लाए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रश्मिक मंदाना का डाइट प्लान
वर्क आउट रूटीन से लेकर डाइट प्लान तक का रश्मिका मंदाना बेहद ख्याल रखती हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस कहीं दूसरी जगह ट्रिप पर जाती हैं तो वर्कआउट नहीं भूलती।
Image credits: instagram-rashmika_mandanna
Hindi
जिम लवर रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना जिम लवर हैं। वह वीक में 5 दिन जिम जाती हैं। इसके साथ ही वेट लिफ्टिंग, मसल ट्रेनिंग और स्क्वाट्स करती हैं। वहीं उनके दिन की शुरुआत योगा से होती है।
Image credits: instagram-rashmika_mandanna
Hindi
एप्पल विनेगर से दिन शुरू
ज्यादातर सेलेब्स सबुह उठते ही गरम पानी पीना पसंद करते हैं लेकिन रश्मिका मंदाना एप्पल विनेगर लेती हैं। जो केवल डाईजेशन बल्कि मेटाबॉलिजम ठीक रखने में भी मदद करता है।
Image credits: instagram-rashmika_mandanna
Hindi
ब्रेकफास्ट में एवोकाडो का सेवन
रश्मिका वेजीटेरियन हैं,वह ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स का सेवन करती हैं एक्ट्रेस नाश्ते में एवोकाडो टोस्ट लेती हैं। वह कभी-कभी दालचीनी पाउडर संग शकरकंद खाना पसंद करती हैं।
Image credits: instagram-rashmika_mandanna
Hindi
चीट मील में भी हेल्दी खाना
रश्मिका मंदाना ज्यादा ऑयली खाना नहीं खाती,उन्हें कई चीजों से एलर्जी है। ऐसे में वह चीट डे पर जंक फूड की जगह घर पर बना हुआ पिज्जा-पास्ता या फास्ट फूड खाना पसंद करती हैं।
Image credits: instagram-rashmika_mandanna
Hindi
इन सब्जियों से रश्मिका को एलर्जी
रश्मिका मंदाना को आलू,टमाटर,शिमला मिर्च और धनिया से एलर्जी है हालांकि इसके बाद भी वह हेल्दी डाइट मेंनटेन करती हैं,जो उन्हें ग्लोइंग स्किन देने के फिट रखता है।