Lifestyle
यूनिक लुक चाहिए तो बोटनेक पर हंशिका मोटवानी जैसा एंब्रॉयडरी नेटेड ब्लाउज पहनें। बाजार में आजकल इस पैर्टन के लिए ब्लाउज 1-2 हजार की कीमत में आराम से मिल जाएंगे।
ब्रोकेड फैब्रिक पर हंशिका मोटवानी का लीफ डिजाइन बैकलेस ब्लाउज प्यारा लग रहा है। अगर ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
हंशिका मोटवानी की रेड शीर साड़ी आप डबल डोरी ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। उन्होंने वेलवेट पर ये ब्लाउज सिलवाया है। आप भी इसे प्लेन साड़ी संग रिक्रिएट करें।
गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी के साथ हंशिका मोटवानी ने वन थर्ड स्लीव पर सिंपल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है, अगर रिवीलिंग नहीं पहनती है तो इसे साड़ी-लहंगा संग ट्राई करें।
हंशिका मोटवानी ने पिंक सीक्वेन साड़ी के साथ मिरर वर्क में राउंड बेकलेस ब्लाउज चुना है। उन्होंने आउटफिट को ग्लैम लुक देते हुए पतली सी डोरी लगवाई है।
हंशिका मोटवानी ने डबल शेड साड़ी के साथ प्लेन बैकलेस ब्लाउज पहना है, उन्होंने वन स्ट्रिप में इसे चुन है। आप हैवी लुक के लिए डोरी लगवा सकती हैं।
डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद हैं लेकिन रीवीलिंग ज्यादा नहीं पहन पाती तो हसिंका मोटावानी जैसा पतली स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज चुनें, स्लीवलेस डिजाइन में टेलर 1 हजार के ये डिजाइन सिल देगा।