बैकलेस ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन,Try करें Hansika Motwani के 8 लुक
Image credits: our own
एंब्रॉयडरी नेटेड ब्लाउज
यूनिक लुक चाहिए तो बोटनेक पर हंशिका मोटवानी जैसा एंब्रॉयडरी नेटेड ब्लाउज पहनें। बाजार में आजकल इस पैर्टन के लिए ब्लाउज 1-2 हजार की कीमत में आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: insta-ihansika
लीफ डिजाइन बैकलेस ब्लाउज
ब्रोकेड फैब्रिक पर हंशिका मोटवानी का लीफ डिजाइन बैकलेस ब्लाउज प्यारा लग रहा है। अगर ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: insta-ihansika
डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज
हंशिका मोटवानी की रेड शीर साड़ी आप डबल डोरी ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। उन्होंने वेलवेट पर ये ब्लाउज सिलवाया है। आप भी इसे प्लेन साड़ी संग रिक्रिएट करें।
Image credits: insta-ihansika
सिंपल बैकलेस ब्लाउज
गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी के साथ हंशिका मोटवानी ने वन थर्ड स्लीव पर सिंपल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है, अगर रिवीलिंग नहीं पहनती है तो इसे साड़ी-लहंगा संग ट्राई करें।
Image credits: insta-ihansika
डोरी बैकलेस ब्लाउज
हंशिका मोटवानी ने पिंक सीक्वेन साड़ी के साथ मिरर वर्क में राउंड बेकलेस ब्लाउज चुना है। उन्होंने आउटफिट को ग्लैम लुक देते हुए पतली सी डोरी लगवाई है।
Image credits: insta-ihansika
प्लेन बैकलेस ब्लाउज
हंशिका मोटवानी ने डबल शेड साड़ी के साथ प्लेन बैकलेस ब्लाउज पहना है, उन्होंने वन स्ट्रिप में इसे चुन है। आप हैवी लुक के लिए डोरी लगवा सकती हैं।
Image credits: hansika Motwani Instagram
हुक बैकलेस बलाउज
डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद हैं लेकिन रीवीलिंग ज्यादा नहीं पहन पाती तो हसिंका मोटावानी जैसा पतली स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज चुनें, स्लीवलेस डिजाइन में टेलर 1 हजार के ये डिजाइन सिल देगा।