9 साल में Breast Cancer तो कभी 21 में मौत,पहचानें जानलेवा कैंसर की चाल
Hindi

9 साल में Breast Cancer तो कभी 21 में मौत,पहचानें जानलेवा कैंसर की चाल

तिशा कुमार की कैंसर से मौत
Hindi

तिशा कुमार की कैंसर से मौत

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन और कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कुमार का कैंसर के कारण निधन हो गया।  तिशा कुमार मात्र 21 साल की थीं। 

Image credits: instagram
कम उम्र में बढ़ रहे हैं कैंसर केस
Hindi

कम उम्र में बढ़ रहे हैं कैंसर केस

न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एम्स में 14 साल की एक लड़की को ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ था। लड़की को 9 साल में ही कैंसर हो गया था।

Image credits: freepik
शुरुआती स्टेज में कैंसर डाग्नोज जरूरी
Hindi

शुरुआती स्टेज में कैंसर डाग्नोज जरूरी

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है। अगर शुरुआती स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर डाग्नोज हो जाए तो कैंसर को 95% तक ठीक किया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

कैंसर हिस्ट्री को न करें अनदेखा

कम उम्र में कैंसर के कारण में फैमिली हिस्ट्री भी शामिल होती है। अगर फैमिली में किसी को कैंसर हुआ है तो परिवार के सदस्यों को सतर्क हो जाना चाहिए। 
 

Image credits: freepik
Hindi

Melanoma कैंसर की करें पहचान

कम उम्र में होने वाले कैंसर में मेलेनोमा कैंसर भी शामिल है। अगर स्किन में तेजी से दाग हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Image credits: social media
Hindi

30 से 50 में हो सकता है सर्वाइकल कैंसर

HPV वायरस के कारण फैलने वाला सर्वाइकल कैंसर कम उम्र में हो सकता है। कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों को वैक्सीन भी दी जाती है। 

Image credits: freepik
Hindi

कम उम्र में थायराइड कैंसर

 थायराइड की बीमारी नहीं बल्कि महिलाएं कम उम्र में थायराइड कैंसर का भी शिकार हो सकती हैं। बोलने, खाने में दिक्कत हो या गर्दन में दर्द, तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।

Image credits: freepik

बैकलेस ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन,Try करें Hansika Motwani के 8 लुक

T-Series की मालकिन Divya Khossla के 8 लहंगा-साड़ी, चुरा लेंगे आपका दिल

खूब तगड़े हैं Sara Tendulkar के आउटफिट, पहनकर लगेंगी बिल्कुल नवाबी

रानी-महरानी युग की आज जाएगी याद, देखें अंबानी लेडीज के बेशकीमती हार