शाम को जिम जाना सही या गलत? जानिए फैक्ट
Hindi

शाम को जिम जाना सही या गलत? जानिए फैक्ट

शाम को जिम जाना फायदेमंद या नुकसानदायक?
Hindi

शाम को जिम जाना फायदेमंद या नुकसानदायक?

भागती-दौड़ती जिंदगी में फिट रहना हर किसी की प्राथमिकता बन चुका है। लेकिन क्या वाकई शाम को जिम जाना गलत है? आइए जानते हैं इससे जुड़े मिथकों और सच्चाई के बारे में।
 

Image credits: social media
मिथक: शाम को जिम जाना नुकसानदायक है।
Hindi

मिथक: शाम को जिम जाना नुकसानदायक है।

सच्चाई: शाम को जिम जाना नुकसानदायक नहीं है। यह शरीर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। बस वर्कआउट से पहले भारी खाना खाने से बचें और बाद में आराम करें।

Image credits: social media
मिथक: शाम को जिम जाने से नींद खराब होती है।
Hindi

मिथक: शाम को जिम जाने से नींद खराब होती है।

सच्चाई: शाम को एक्सरसाइज करने से एड्रेनालाईन लेवल बढ़ सकता है, जिससे नींद प्रभावित हो सकती है। लेकिन अगर आप वर्कआउट और सोने के बीच 2-3 घंटे का अंतर रखते हैं, तो नींद पर असर नहीं।

Image credits: social media
Hindi

मिथक: शाम को जिम जाने से मांसपेशियों में दर्द होता है।

सच्चाई: मांसपेशियों का दर्द वर्कआउट की तकनीक पर निर्भर करता है, न कि जिम जाने के समय पर। सुबह या शाम, दर्द किसी भी समय हो सकता है।
 

Image credits: instagram/Shreyasiyer
Hindi

मिथक: शाम को जिम जाने से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है।

सच्चाई: पाचन तंत्र पर तब तक कोई असर नहीं पड़ता जब तक आप वर्कआउट से पहले भारी भोजन न करें। हल्का खाना खाने के बाद एक्सरसाइज करना बेहतर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

शाम को जिम जाने के फायदे

तनाव कम करता है। बेहतर नींद आती है। मांसपेशियां मजबूत होती हैं। वजन कम होता है। मूड में सुधार के अलावा समय की आजादी मिलती है।

Image credits: Pexels

कब ज्यादा बढ़ता है ब्लड प्रेशर? सुबह या शाम, जानें सही जानकारी

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने के हेल्थ सीक्रेट्स, जो देंगे लंबी उम्र

उम्र से पहले बुढ़ापा? सिर्फ 30 दिन में इस हरे फल से पाएं जवां त्‍वचा

यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए इस रोटी का सेवन करें, जानें कैसे और कब