Lifestyle

यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए इस रोटी का सेवन करें, जानें कैसे और कब

Image credits: Getty

यूरिक एसिड बढ़ने से होने वाली समस्याएं

यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर में गाउट, जोड़ों का दर्द, और किडनी प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ता है।

Image credits: Getty

इससे हाथ-पैरों में तेज दर्द और सूजन की समस्या

यह प्यूरीन के ब्रेकडाउन से बनने वाला केमिकल है, जो अगर कंट्रोल न हो तो जोड़ों में क्रिस्टल्स के रूप में जमा हो सकता है। इससे हाथ-पैरों में तेज दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है।

Image credits: Getty

यूरिक एसिड कंट्रोल के लिए कौन सी रोटी खाएं?

नाचनी (रागी) की रोटी खाएं। रागी के आटे में डाइटरी फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। यह शरीर को ठंड से बचाने और यूरिक एसिड को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

Image credits: Social Media

कब खाएं?

सर्दियों में लंच या डिनर के दौरान 1-2 रागी रोटियां खाएं।

Image credits: Social Media

ज्वार की रोटी

गर्मियों में ज्वार की रोटी शरीर का तापमान संतुलित रखने में मदद करती है। यह बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन और यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में फायदेमंद है।

Image credits: Social Media

कब खाएं?

दोपहर या रात के भोजन के साथ 1-2 ज्वार की रोटियां शामिल करें।

Image credits: Social Media

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट के मुताबिक, डाइट में ज्यादा से ज्यादा सब्जियां शामिल करें। रोजाना 2-3 लीटर पानी पीने की आदत डालें। लो-फाइबर डाइट और नॉन-वेजिटेरियन फूड्स से परहेज करें।

 

Image credits: Getty

डाइट के साथ किन चीजों से बचें?

अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ जैसे रेड मीट।  जंक फूड और एल्कोहल का सेवन।  प्यूरीन-युक्त फूड्स जैसे दालें और पालक का सीमित सेवन करें।

Image credits: Getty

1 महीने तक खाली पेट जीरा पानी पीने से शरीर में होंगे ये चमत्कारी बदलाव

क्या आपका दिल वाकई स्वस्थ है? ये 5 संकेत देंगे सही जवाब

पालक खाने से पहले जरूर जानें: इन 5 लोगों के लिए बन सकता है खतरा

दूध, दही या पनीर: आपकी हेल्थ के लिए क्या है बेस्ट?